Friday, November 8, 2024

Bihar Politics: “मोदी जी को है बिहार से विशेष लगाव” जानिए बीजेपी के इस दावे में कितनी है हक़िक़त

पटना : गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते हुए कहा था कि “मोदी सरकार बिहार का उत्थान करना चाहती है तो उसे विशेष राज्य का दर्जा दे और अगर नहीं देती तो वो असल में सिर्फ अपना प्रचार करना चाहती है.”
शुक्रवार को बिहार बीजेपी ने नीतीश कुमार के इस बयान का जवाब देते हुए एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है. इसलिए कहते है मोदी जी को बिहार से विशेष लगाव है.

बिहार बीजेपी ने जारी किया वीडियो

नीतीश कुमार के राज्य के लिए विशेष दर्जा देने की मांग का बीजेपी ने मोदी जी के बिहार से विशेष लगाव बता कर जवाब दिया है. बीजेपी ने जो वीडियो जारी किया है उसके कैप्शन में लिखा है. “बिहार जा रहे यात्रियों की व्यवस्था देखने के लिए माननीय मोदी जी ने जब माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी को भेजा… इसलिए कहते हैं मोदी जी को है बिहार से विशेष लगाव. #ChhathPooja #Modiji4Bihar”
वीडियो में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक प्लेटफॉर्म पर नज़र आ रहे है, वो लोगों को बता रहे है कि मैं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव हूं. आपको बिहार जाने में कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है. लोग मंत्रीजी से मिलकर काफी खुश दिख रहे है. कुछ लोग मंत्री जी का धन्यवाद देते भी नज़र आ रहे है.

बीजेपी के दावे में कितनी है सच्चाई !

लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट्स पर नज़र डाले तो स्थिति दावों से अकदम अलग नजर आ रही है .आम आदमी पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडिल पर कुछ पोस्ट किये हैं, जिसमें मौजूद हालात को दिखाया है. AAP ने अपने ट्वीट में रेलवे स्टेशन पर जमा भीड़ को दिखाया है. साथ ही भीड़ के चलते बेहाल हुए लोगों का हाल भी दिखाया बताया है.
आप ने अपने ट्वीट को कैप्शन दिया है, “और कितना झूठ बोलोगे मंत्री जी, छठ के मौके पर यात्रियों के लिए मोदी की विशेष व्यवस्था का एक नमूना देखिए-”


इसी तरह उसने अपने दूसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाया है. आप ने कैप्शन में लिखा है, “शर्मनाक ख़ुद अरबों के जहाज़ से चलने वाले मोदी ने छठ पर्व पर घर जा रहे पूर्वांचली भाइयों को भीड़-भगदड़ में मरने छोड़ दिया है.”

आम आदमी के लिए कितना मुश्किल है घर पहुंचना

आम आदमी पार्टी के आरोप को आप राजनीति से प्रेरित मान सकते है. लेकिन ये सच है कि दीवाली और छट पर बिहार और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल पहुँचना सच में आम आदमी के लिए आसान नहीं है.

बिहार का टिकट दुबई, काठमंडु और कोलंबो से भी महंगा

अगल-अगल मीडिया संस्थानों की खबरों पर अगर नज़र डाले तो 16 नवंबर से 21 नवंबर तक दरभंगा और गोरखपुर के लिए जो फ्लाइट का टिकट है , उससे सस्ते में आप दुबई, काठमंडु और कोलंबो जा सकते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, रवि सुमन, जो पटना के रहने वाले हैं और दिल्ली में पढ़ते हैं, इस साल छठ घर पर नहीं मना रहे हैं. छठ के दौरान घरेलू उड़ान टिकटों की आसमान छूती कीमतें नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई हैं. पटना और प्रमुख महानगरों के बीच एक तरफा टिकट की कीमत 39,000 रुपये तक हो गई है.

रेलवे के डायनामिक प्राइसिंग ने तोड़ी घर जाने की उम्मीद

ये ही हाल रेलवे टिकटों का भी है नेश्नल न्यूज़ की खबर के मुताबिक मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से पटना के लिए चलाई गई ट्रेन में सेकेंड एसी श्रेणी का किराया 2950 रुपए है लेकिन रेलवे सुविधा स्पेशल के नाम पर 5900 रुपए किराया अलग से वसूल कर रहा है. रेलवे ऐसा सभी श्रेणियों में कर रहा है. फिर चाहे वह स्लीपर हो या थर्ड एसी. रेलवे के टिकटों में ये बढ़ोतरी डायनामिक प्राइसिंग का नतीज़ा है. रेलवे के जिस ट्रेन का ये किराया है उसका नाम पटना सुविधा एक्सप्रेस रखा है लेकिन इतना किराया देने में ज्यादातर मध्य और उच्च मध्य वर्ग के रेलयात्रियों को भी काफी असुविधा हो रही है.

बस का किराया भी हो गया है दोगुना

वहीं एबीपी न्यूज़ की एक खबर के मुताबिक, मुंबई के बोरीवली इलाके में कई टूर एंड ट्रेवल्स की दुकानों पर बस से यूपी बिहार जाने वालों से दोगुना किराया वसूला जा रहा है. गोरखपुर के ल‍िए 5,000 रुपये देकर टिकट खरीदने वाले लक्ष्मण जैसवाल ने बताया क‍ि आमतौर पर किराया 2,000 से 2,500 रुपए के बीच ही होता है, लेकिन अब दाम दुगने हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-UP Congress meeting: अभी एसपी से दूरी बनाए रखेगी कांग्रेस, भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर 80 सोटों पर निकाली जाएगी पदयात्रा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news