पटना : बिहार में नीतीश कुमार के एक बार फिर से NDA में शामिल होने के खबरों के बीच आरजेडी विधायकों ने आज अपनी सरकारी गाडियां वापस कर दी है.Bihar Political Crises को लेकर सूत्रों के हवाले से खबर है कि आरजेडी के विधायक आज सरकार से अपना समर्थन वापसी का ऐलान कर सकते हैं. इस बीच नीतीश कुमार ने आरजेडी कोटे के मंत्रियों के काम काज पर रोक लगा दी है.
आपको बता दें कि बिहार में तेजी से बदल रहे सियासी घटनाक्रम का जल्द ही पटाक्षेप होने वाला है. इसके मद्देनजर आज का दिन काफी अहम है. पटना में बिहार बीजेपी की और दूसरी तरफ आरजेडी की अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक से पहले राजद की तरफ से दलित नेता और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को बड़ा ऑफर दिया गया है. राजद के तरफ से मांझी को सीएम बनाने का ऑफर दिया गया है.
इससे पहले आज ही तेजस्वी यादव ने कहा कि इतनी आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे और दोबारा ताजपोशी नहीं होने देंगे. जरूरत पड़ी तो दलित को भी मुख्यमंत्री बनाएंगे. जीतन राम मांझी ने खुद मीडिया के साथ ये बात साझा की है. उन्होने बताया कि मुझे फ़ोन आया था, इस दौरान कहा गया था कि आप हमारे साथ आ जाए हम आपको सीएम बना देंगे. राज के इस ऑफर के बाद आनन फानन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मांझी से मिलने उनके घर पहुंचे और मांझी को भरोसा दिया कि बीजेपी के साथ रहैंगे तो उन्हें पार्टी में उचित जगदह दी जायेगी.
ये भी पढ़े :- Bihar Politics: इतनी आसानी से तख्ता पलट नहीं होने देंगे-तेजस्वी यादव, हमारे बीच कोई…
इस सबक बीच आज RJD दोपहर 1 बजे तेजस्वी से यादव के 5 सर्कुलर रोड आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है. खबर है कि इस बैठक में राजद सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का फैसला कर सकती है . खबर है कि बैठक से पहले राबड़ी आवास पर विधानसभा अध्यक्ष अवध विहारी चौधरी को राबड़ी आवास पर बुलाया गया.
बैठक से पहले ही ही राजद से मंत्री कुमार सर्वजीत ने कह दिया कि हमलोग नीतीश कुमार से समर्थन वापस लेने जा रहे हैं.