Tuesday, January 27, 2026

Bihar Police SI Murder: अररिया में क्रिमिनल को पकड़ने गई SI की मौत, ग्रामीणों ने किया हमला, कांग्रेस बोली- नीतीश के हाथ में कुछ नहीं

अररिया, संवाददाता, विकाश प्रकाश: अररिया में सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन की छापेमारी के दौरान हुई दर्दनाक मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्ष जो पहले से ही बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर है, उसने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार के हाथ में अब कुछ नहीं है जो बीजेपी कह रही है वो वह कर रहे हैं.

गिरफ्तारी के दौरान सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन की मौत

गुरुवार देर रात अररिया में अपराधियों को गिरफ्तार करने गए सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि मौत गिरफ्तारी के दौरान हुई धक्का-मुक्की में हुई. मामला लक्ष्मीपुर का है, जहां पुलिस अपराधी अनमोल आनंद को गिरफ्तार करने पहुंची थी.
एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी अनमोल आनंद इलाके में आया हुआ है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने घेराबंदी की और अनमोल आनंद को हिरासत में ले लिया. लेकिन तभी आरोपी के परिजनों और गांववालों ने पुलिस पर हमला कर दिया. ग्रामीण पुलिस टीम से धक्का-मुक्की करने लगे. इसी अफरातफरी में पुलिस के गिरफ्त से अपराधी को छुड़ाने में परिजन सफल हो गए.
अपराधी को छुड़ाने की कोशिश में हुई धक्का मुक्की के बीच में SI राजीव रंजन गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

Bihar Police SI Murder: घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है

घटना के बाद अररिया एसपी अंजनी कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और इलाके में भारी तनाव का माहौल बना हुआ है.

नीतीश कुमार के हाथ में कुछ नहीं- कांग्रेस

घटना के बाद विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा. बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज सभा सांसद अखिलेश सिंह ने अररिया में अपराधी की गिरफ्तारी के लिए गए दरोगा की हत्या पर कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बिल्कुल खत्म हो चुका है मुख्यमंत्री के हाथ में कुछ नहीं है और भारतीय जनता पार्टी जो जो मुख्यमंत्री को कह रही है वह मुख्यमंत्री कर रहे हैं बिहार में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है.
वहीं, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अररिया में दरोगा की हत्या पर कहां की बिहार में कानून व्यवस्था है ही नहीं कि लॉ एंड ऑर्डर की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद और कन्हैया कुमार के बीच बढ़ी खींचतान

Latest news

Related news