Saturday, May 10, 2025

Bihar Police Constable Results: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के 21391 उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी

Bihar Police Constable Results :  बिहार पुलिस राज्य में कांस्टेबलों की भर्ती के लिएहुई परीक्षा के बाद 21391 उम्मीदवारों का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया है. बिहार पुलिस ने रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. अभ्यार्थी अपने रिजल्ट इस लिंक के जरिये जान सकते हैं.

Bihar Police Constable Results LINK

Bihar Police Constable Results : केंद्रीय चयन पर्षद की प्रेस कांफ्रेंस

केंद्रीय चयन पर्षद ( CSBC)  के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट के बारे  में जानकारी दी . कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कुल 21391 उम्मीदवारों का चयन हुआ है जिसमें जिसमें 8556 उम्मीदवार समान्य वर्ग के हैं, वहीं 2140 उम्मीदवार आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के हैं. अनूसूचुत जाति से 3400, अनुसूचुत जनजाति से 228 , इबीसी से 3842,पिछड़ा वर्ग से 56 ट्रांसजेंडर समेत 25 70 उम्मीदवार और पिछड़े वर्ग से आने वाली 655 महिला उम्मीदवार शामिल  हैं.  परीक्षा पास कर सलेक्ट हुए उम्मीदवारों को 1 जून से 3 जून तक नियुक्ति प्राधिकार में जाना होगा.

Bihar Police Constable Results
Bihar Police Constable Results

 सिपाही भर्ती के लिए 2023 में आई थी वेकेंसी

बिहार में सिपाही के लिए 2023 में वेकेंसी आई थी जिसका रिजल्ट अब घोषित किया गया है  . कुल मिलाकर इस परीक्षा के लिए 17,87,720 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. परीक्षा अगले साल 2024 में हुई. CSBC ने ये परीक्षा 6 चरणों में आयोजित कराई .लिखित परीक्षा के आधार पर एक लाख से अधिक (1,07,079) अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट (PET) के लिए शार्टलिस्ट किया गया.

19838 पदों पर होगी नई नियुक्तियां

  केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के मुताबिक राज्य में 19838 पदों पर नये सिपाहियो की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया जारी है. इन पदों पर भर्ती के लिए 17 लाख से अधिक आवेदन आवेदन मिले हैं. आवेदनों की जांच के बाद जल्द ही लिखित परीक्षा कराई जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news