Bihar Phase 1 Voting : गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है और शाम 6 बजे तथा कुछ स्थानों पर शाम 5 बजे समाप्त होगा.
सुबह 11 बजे तक 27 % वोट पड़े है. 11 बजे भी पटना में सबसे कम 23.71% मतदान हुआ, जबकि बेगूसराय में सबसे अधिक 30.37% और लखीसराय में 30.32% मतदान हुआ.
इससे पहले सुबह 9:00 बजे तक, बिहार में पहले चरण के मतदान में कुल 13.13% मतदान हुआ. सहरसा में सबसे ज़्यादा 15.27% मतदान हुआ था, जबकि लखीसराय में सबसे कम 7% मतदान हुआ. राज्य की राजधानी पटना में सुबह 9 बजे तक 11.22% मतदान के साथ मतदान सबसे कम रहा.
सीईसी ज्ञानेश कुमार टीम के साथ बिहार चुनाव पर नजर रख रहे हैं
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी के साथ, चुनाव आयोग के निगरानी कक्ष से बिहार विधानसभा चुनावों की निगरानी कर रहे हैं.
VIDEO | Delhi: Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar, along with Election Commissioners Sukhbir Singh Sandhu and Vivek Joshi, monitors Bihar Assembly elections from ECI monitoring room.
A total of 13.13 per cent of 3.75 crore voters exercised their franchise in the first two… pic.twitter.com/6bJ0NbroIw
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2025
मतदान के दौरान ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ियों की सूचना
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान कुछ जगहों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी गड़बड़ियों की सूचना मिली. दरभंगा, लखीसराय, बाढ़, आरा और अगवानपुर से ईवीएम में खराबी की सूचना मिली, हालाँकि मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि उन्हें तुरंत ठीक कर दिया गया. गुंजियाल ने कहा, “ईवीएम में खराबी की बहुत कम खबरें आती हैं.”
वोट डालने के बाद यादव परिवार ने खिचाई तस्वीर, तेज प्रताप नहीं थे साथ
लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, राजश्री यादव और तेजस्वी की बहनों और राजद नेता मीसा भारती और रोहिणी आचार्य सहित यादव परिवार ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोट डालने के बाद कैमरों के लिए पोज़ दिया.
हालांकि, पार्टी से निकाले गए यादव भाई तेज प्रताप उनके साथ नहीं दिखे.
लालू प्रसाद यादव ने वोट डाला, ‘बदलाव’ के संकेत दिए
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अपना वोट डाला और संकेत दिया कि राज्य में “बदलाव” होगा.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “बदलाव होगा”, जिसका सीधा सा मतलब है “बदलाव होगा”.
राबड़ी देवी ने अपने दोनों बेटों को शुभकामनाएं दीं
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने मतदान करने पहुँचकर अपने दोनों बेटों को शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा, “मेरे दोनों बेटों को मेरी शुभकामनाएँ. तेज प्रताप अकेले चुनाव लड़ रहे हैं. मैं उनकी माँ हूँ. दोनों को शुभकामनाएँ… मैं बिहार के लोगों से अपील करती हूँ कि वे घर से निकलकर मतदान करें और अपने मताधिकार को न भूलें…”
राजद नेता रोहिणी आचार्य ने कहा उनकी शुभकामनाएँ तेज प्रताप यादव के साथ हैं.
तेज प्रताप यादव के महुआ से राजद के बजाय जनशक्ति जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ने पर उनकी बहन और राजद नेता रोहिणी आचार्य ने कहा, “मेरा आशीर्वाद उनके साथ है. क्या आप अपने भाई-बहनों को आशीर्वाद नहीं देते?”
उन्होंने आगे कहा, “इस बार बिहार में बेरोजगारी खत्म होने वाली है. गाँवों में जो लोग नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, उन्हें 8 दिन बाद बाहर जाने की ज़रूरत नहीं है. उन्हें बिहार में ही नौकरी मिल जाएगी.”
Bihar Phase 1 Voting : राजद के खेसारी लाल यादव ने सारण में वोट डाला
गायक-अभिनेता और छपरा से राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने सारण के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
उन्होंने कहा, “मुझ पर टिप्पणी करने वालों का बिहार के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. मैं यहां किसी व्यक्ति से लड़ने नहीं आया हूं, मैं यहां बिहार के विकास, बेहतर शिक्षा, पलायन रोकने, नौकरी, रोजगार, अस्पताल के लिए आया हूं… मेरा मानना है कि जब तक यह सरकार नहीं हटेगी, तब तक आप बिहार में बेहतर विकास की कल्पना नहीं कर सकते.”
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने पटना में वोट डाला
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पटना के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा, “यह लोकतंत्र का उत्सव है. हमें ‘पहले मतदान, फिर जल-पान’ का पालन करना होगा… बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार फिर से बनेगी.”
पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ने सीवान में वोट डाला
बिहार चुनाव 2025 लाइव अपडेट: सीवान के रघुनाथपुर निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहब ने सीवान के प्रतापपुर स्थित एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
लखीसराय विधानसभा सीट से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने वोट डाला
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “लोकतंत्र के इस महापर्व में हम भी शामिल हुए… लोकतंत्र के इस महापर्व में ही हम अपने वोट के जरिए देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री का चुनाव करते हैं… बिहार को जंगलराज और गुंडाराज से मुक्ति दिलाई जाएगी. मतदान बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. यह बिहार का सम्मान बढ़ाने के लिए है, हर बिहारी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए.”
दरभंगा में VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने परिवार के साथ वोट डाला
VIP प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार मुकेश सहनी ने परिवार के साथ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में वोट डाला. VIP प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, “बस यही संदेश है कि सब लोग अपने घरों से निकलें और अपने वोट का इस्तेमाल करें, अपने वोट का इस्तेमाल एक बेहतर बिहार, एक बेहतर सरकार बनाने के लिए करें… जनता इस देश की मालिक है और आपको अपने वोट का सही इस्तेमाल करना चाहिए.”
सीएम नीतीश कुमार वोट डाल के खामोशी से निकल गए
पटना केबख्तियारपुर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान किया.
पटना में तेजस्वी यादव ने अकेले डाला वोट
जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने पटना के एक मतदान केंद्र में मतदान किया. महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, “बिहार की जनता को अपना वोट ज़रूर डालना चाहिए. हर वोट महत्वपूर्ण है…माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान रखता है, और जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व है…”
ये भी पढ़ें-Bihar Polls: पहले चरण की वोटिंग में चुनाव आयोग और विपक्ष की परिक्षा, SIR…

