Monday, November 17, 2025

Patna Lathicharge: बिहार के 7 अधिकारी दिल्ली तलब, 21 सितंबर को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने होंगे पेश

- Advertisement -

बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी, पटना के डीएम चन्द्रशेखर सिंह समेत कुल 7 अधिकारियों को दिल्ली तलब किया गया है. लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने यह कार्रवाई 13 जुलाई को पटना में हुए प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर हुए लाठीचार्ज के मामले में की है.

इन अधिकारियों को किया गया दिल्ली तलब

13 जुलाई को पटना में बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर हुए लाठीचार्ज के मामले में लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने 21 सितंबर को डीजीपी आरएस भट्टी, पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा समेत सात अधिकारियों को तलब किया है. एसडीओ पटना सिटी वैभव शर्मा, एएसपी पटना सुश्री काम्या मिश्रा, डीएसपी पटना और एसडीओ पटना सेंट्रल सदर खांडेकर श्रीकांत कुंडलिक हैं. सभी अधिकारियों को 21 सितंबर की दोपहर लोकसभा सचिवालय में बुलाया गया है.

लोकसभा में नोटिस के बाद बुलाया गया

इन सभी अधिकारियों पर 13 जुलाई को पटना में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर लाठियां चलाने का आरोप है. इन सबके खिलाफ सिग्रीवाल ने लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के समक्ष अर्जी दाखिल की है. यह जानकारी बीजेपी प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को शिक्षक के मुद्दे पर भाजपा ने पटना में प्रदर्शन किया था. इस दौरान बीजेपी सांसद पर लाठीचार्ज किया गया. जिसमें सांसद सिग्रीवाल गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष विशेषाधिकार समिति को नोटिस दिया था. जिसके आलोक में अब अधिकारियों को तलब किया गया है.

बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल घायल हो गये

आपको बता दें कि शिक्षकों से जुड़ी मांगों और नौकरियों में वादाखिलाफी को लेकर बीजेपी ने 13 जुलाई 2023 को प्रदर्शन किया था. इस लाठीचार्ज में महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी घायल हो गये. उनका एक वीडियो क्लिप वायरल हो गया था. जिसमें सांसद होने की जानकारी बार-बार पुलिसकर्मियों को दी जा रही थी, लेकिन उन पर भी बल प्रयोग किया गया. इस दौरान अशोक यादव, पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता, पूर्व सांसद अनिल यादव भी घायल हो गये. पुलिस ने महिला कार्यकर्ताओं को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. वहीं, इस लाठीचार्ज के विरोध में बीजेपी ने राजभवन तक मार्च निकाला था.

59 बीजेपी नेताओं को आरोपी बनाया गया

दबंगला चौराहे पर हुए बवाल और लाठीचार्ज मामले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेनू देवी, शाहनवाज हुसैन, सांसद सुशील सिंह, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक नितिन नवीन और संजय सरागबी समेत कुल 59 बीजेपी नेताओं को आरोपी बनाया गया है. पटना में. . वहीं 1000 से अधिक अज्ञात आरोपियों को बनाते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस ने इनपर अपने पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने, पथराव करने और पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंकने और बिना अनुमति के प्रदर्शन और मार्च निकालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया हैं.

ये भी पढ़ें- Manish Kashyap: कानून सबके लिए एक है तो उदयनिधि पर लगे NSA- मनीष कश्यप की मां

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news