Bihar News: बिहार में अवैध तरीके से चीनी नागरिक के घुसने से हड़कंप मच गया है. अधिकारियों के मुताबिक, शाम में चीनी विदेशी नागरिक हेनान प्रांत निवासी फेंग जिन जियांग के पुत्र 57 वर्षीय फांग गेन्शन ने पर्सा जिला वीरगंज नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश किया.

बिना किसी डॉक्यूमेंट के घुसा बिहार
जिससे सुरक्षाकर्मियों ने संदेह के आधार पर पूछताछ की. जिसमें पता लगा कि 28 फरवरी को काठमांडू से वीरगंज सड़क मार्ग से यात्री बस से आया और भारत के बॉर्डर का बाजार घूमने की योजना थी. उसके पास कोई कागजात नहीं थे. उसके मोबाइल से जो कागजात बरामद हुए हैं वो चाइनीज पासपोर्ट था.
उसमें चीन के हेनान प्रांत से 19 जनवरी 020 को पासपोर्ट निर्गत हुआ है. जिसका नंबर EJ 0385551 है, जो 18 जनवरी 030 को समाप्त हो जाएगा. नेपाल सरकार द्वारा 23 जनवरी 024 के निर्गत टूरिज्म वीसा पर 90 दिन यानी 21 अप्रैल 024 तक नेपाल में रहने की अनुमति दी गई है.
भारत सरकार विदेश मंत्रालय को दी गई सूचना
नेपाल विदेश मंत्रालय द्वारा जारी वीजा संख्या T 240040006 है. विदेशी नागरिक से सुरक्षा एजेंसियों ने अलग-अलग गंभीर पूछताछ की है. मिली जानकारी के मुताबिक, नेपाल भ्रमण के दौरान नेपाल बार्डर देखने के क्रम में गलती से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया है. पुलिस ने विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना भारत सरकार विदेश मंत्रालय को दी है.
भारतीय एक्ट 2920 के तहत शिकायत दर्ज की गई
पुलिस मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है. चीनी नागरिक को बिना पासपोर्ट एवं वीजा के अनाधिकृत रूप से भारत में प्रवेश करने के विरुद्ध IPC 3 पासपोर्ट इंट्री भारतीय एक्ट 2920 के तहत शिकायत दर्ज की गई है.
दरअसल भारत और नेपाल के बीच खुली सीमा का कई लोग फायदा उठाते हैं.किसी तरह की रोकटोक ना होने के के कारण कोईभी इस रास्ते से भारत के अंदर घुस आता है. भारत नेपाल के बीच खुला बॉर्डर ऐसे घुसपैठियों के लिए भारत के अंदर घुसने के सबसे आसान रास्ता बन गया है.