Bihar NDA Manifesto : जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं,चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही हैं. एनडीए के खेमे में हलचल बढ़ रही है. खबर है कि इस बार बिहार एनडीए में शामिल सभी पांचो दल (बीजेपी, जदयू, लोजपा, हम और राष्ट्रीय लोक मंच) एक साथ मिलकर सा घोषणापत्र जारी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार एनडीए के सभी दल साथ मिलकर सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगले 5 साल काे लिए एजेंडा तय करेंगे.
Bihar NDA Manifesto:साझा घोषणापत्र के जरिये सधेंगे समीकऱण ?
पिछले विधानसभा चुनाव के बीजेपी और जेडीयू ने अलग-अलग घोषणापत्र जारी किया था,लेकिन इस बार बीजेपी और जेडीयू अपने पांचों दलों को साथ लेकर साझा घोषणापत्र के जरिये एकजुटता दिखाने की कोशिश करेंगे. इसी रणनीति के तहत एनडीए के दलों ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन भी किये हैं. भाजपा ने इस बार चुनाव से पहले राज्य में चुनाव इंचार्ज नियुक्त करने की जगह पर एक चुनाव प्रबंधन समिति बनाने का फैसला किया है, जिसमें सभी सहयोगी दलों के नेताओं को इसमें शामिल किया जायेगा.
एनडीए में सीट शेयरिंग कब ?
बिहार में एनडीए की पार्टियों को सीट शेयरिंग का इंतजार है, लेकिन फिलहाल इसे लेकर कोई सुगबुगाहट दिखाई नहीं दे रही है.उल्टे सत्ताधारी एनडीए की दोनो बड़ी पार्टियां अपने अपने स्तर पर ही सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने में जुट गई हैं. पहले नीतीश कुमार ने बक्सर के एक आरक्षित सीट राजपुर से अपने उम्मदीवार के नाम का ऐलान किया तो दूसरी तरफ बीजेपी के नेता और मंत्री मंगल पांडे ने मोतिहारी के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया.
हलांकि एनडीए में अभी भी सीटों के बंटबारे को लेकर स्थिति साफ नहीं है. एलजेपी की मांग ने भाजपा और जेडीयू दोनो के लिए मुसीबत बढ़ा रखी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग का फैसला चुनाव के आधिकारिक घोषणा के बाद ही होगी.
महागठबंधन ने कसी कमर, फिर यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव
एनडीए की माथापच्ची के बीच महागठबंधन ने अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं.तेजस्वी यादव एक बार फिर से बिहार यात्रा के लिए निकल पड़े हैं.तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान लोगों के बीच अच्छी पैठ बनाई है और अब एक बार फिर से यात्रा शुरु करके तेजस्वी अपनी उसी बढत को बनाये रखने की कोशिश करेगें.