Wednesday, October 15, 2025

चिराग पासवान की LJP ( R) ने जारी की उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट, 4 नाम घोषित

- Advertisement -

Bihar LJP 1st List : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी की है. इस लिस्ट में  4 कैंडिडेट के नाम है. बिहार एनडीए के की पार्टियों के बीच सीटों के बंटबारे में बूजेपी-जेडीयू को 101-101 सीटें, एलजेपी को 29, आरअलएम को 6 और हम पार्टी को 6 सीटें मिली हैं.

अपने हिस्से में आये 29 सीटों में से अभी एलजेपी ने केवल 4 नाम तय किये हैं. ये नाम हैं

एलजेपी के प्रदेश पार्टी अध्यक्ष राजू तिवारी

 एलजेपी के  महासचिव संजय पासवान

एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय

सीमांत मृणाल

सीमांत मृणाल धनंजय पासवान के बेटे हैं. धनंजय पासवान को हाल ही में नीतीश सरकार ने बिहार राज्य एससी आयोग का चेयरमैन बनाया था.

एलजेपी ने किसे कहां से दिया टिकट

एलजेपी के प्रदेश पार्टी अध्यक्ष राजू तिवारी गोविंदगंज से , सीमांत मृणाल सुरक्षित सीट गरखा से, संजय पासवान सुरक्षित सीट बखरी से  और हुलास पांडे ब्रह्मपुर से चुनाव लड़ेंगे.

लोक जनशक्ति पार्टी (आर) ने अभी अपने लिए आवांटित 29 सीटों मे से केवल 4 सीटो पर ही उम्मीदवारों का ऐलान किया है क्योंकि 29 सीटों में से कई सीटें ऐसी है जिनमें किसी पर जेडीयू का जो किसी पर एरएलएम का दाव है. इसलिए कुछ सीटें अभी फंसी हैं. आज शाम तक इन सीटों पर फैसला हो जाने की उम्मीद है. इस सिलसिले में बीजेपी के नेताओं का पटना और दिल्ली में बैठकें हो रही हैं. जैसे ही सीटों को लेकर शीर्ष स्तर पर पिक्चर साफ हो जायेगी, एलजेपी अपनी अगली लिस्ट जारी करेगी. उम्मीदवारों की सूची आते ही यह लिस्ट अपडेट हो जाएगाी.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news