Bihar Heatwave: बिहार में गर्मी जानलेवा हो गई है. गरमी और लू के कारण अब तक राज्य में 20 लोगों की मौत हो चुकी है. स्कूल और कोचिंग बंद करा दिए गए है.
Bihar Heatwave: राज्य में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से उपर पहुंचा.
बिहार के कई स्थानों पर गुरुवार को पारा 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया. राज्य के 3 जिलों में 20 लोगों की मौत हो गई है. औरंगाबाद स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, लू लगने से 12 लोगों की मौत की हो गई है और 20 से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं.
वही, कैमूर जिले में गुरुवार 30 मई को चार लोगों की मौत की खबर है, जिसमें चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी भी शामिल है. बिहार के आरा में, भोजपुर जिले में तीन और लोगों की मौत की खबर है. यह इलाका भीषण गर्मी से जूझ रहा है और हीटस्ट्रोक के मामले बढ़ रहे हैं.
कैमूर में लू लगने से 4 की मौत
एएनआई के मुताबिक, कैमूर के मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. साहिल राज ने बताया कि हीट स्ट्रोक से प्रभावित 40 लोग अस्पताल आए हैं.
उन्होंने कहा, “इनमें से दो लोगों की मौत लू लगने से हुई है, जिनमें मतदान कर्मी भी शामिल हैं. पुलिस कर्मियों समेत करीब 30 से 40 लोगों का इलाज चल रहा है.” डॉ. राज ने बताया कि कई मरीजों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है.
डॉ. साहिल राज ने एएनआई को यह भी बताया कि उनके साथ ड्यूटी पर तैनात शिक्षक शाहनवाज खान को हीट स्ट्रोक हुआ था. चुनाव ड्यूटी से घर लौटने के बाद खान नहीं उठे और बाद में बताया गया कि उनकी मौत हो गई है.
वहीं कैमूर में तैनात ASI सतीश कुमार रवि ने बताया, “आज पूरे दिन में 4 लोगों की अलग-अलग स्थानों पर मृत्यु हुई है. इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि लू लगने के कारण उनकी मृत्यु हुई है.”
आरा के भोजपुर में 3 की मौत , एक ड्यूटी पर तैनात पीठासीन अधिकारी भी शामिल
भोजपुर के जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार ने एएनआई को बताया कि, “तीन लोगों की मौत की खबर है. इनमें से एक होमगार्ड है जिसे अस्पताल लाया गया था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. इसके अलावा, जगदीशपुर में एक पीठासीन अधिकारी ड्यूटी पर था. उसे स्थिर किया गया और फिर रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति राजेश राम बेहोश हो गया,”
महेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम अलर्ट पर है. उन्होंने आगे कहा कि अगर मतदान कर्मियों या पुलिस कर्मियों को कोई परेशानी होती है तो उन्हें अस्पताल ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा, “सभी अस्पतालों में पुलिस और मोबाइल मेडिकल टीमें अलर्ट पर हैं. वे पुलिस के आवासीय क्षेत्रों का दौरा करेंगे. शिकायत होने पर उन्हें नगर निगम अस्पताल में हीटवेव वार्ड में लाया जाएगा.” जिले में भीषण गर्मी के बीच चुनाव कराने के बारे में कुमार ने कहा, “यह एक चुनौती है, लेकिन हमें चुनाव भी कराने होंगे. ईवीएम ले जाने वाले मतदान दल को हीटवेव के दौरान किए जाने वाले सभी नियमों का पालन करना होगा और पूरी कोशिश करनी होगी कि वे धूप में न निकलें और चुनाव प्रक्रिया को सुगम बनाएं.”
बिहार की आठ सीटों पर 1 जून को लोकसभा 2024 के चुनाव के अंतिम चरण में मतदान होगा. शेष 42 सीटों पर पहले के चरणों में मतदान हो चुका है.
निजी और सरकारी स्कूलों, कोचिंग संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्रों को 8 जून तक बंद
बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है और राज्य सरकार ने बुधवार को सभी निजी और सरकारी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों को 8 जून तक बंद करने का आदेश दिया गया था. गर्मी के कारण दर्जनों छात्रों के बेहोश हो जाने के बाद यह फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ें-PM Modi on meditation break: कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे का ध्यान करेंगे पीएम मोदी