Bihar Chunav: बिहार चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही महागठबंधन और एनडीए में सीट बटवारे और उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर कवायद तेज़ हो गई है. एक तरफ जहां महागठबंधन में आरजेडी के बड़े भाई और कांग्रेस के छोटे भाई होने को लेकर खींच-तान है वहीं एनडीए में जेडीयू-बीजेपी के बीच बड़ा कौन के झगड़े के साथ ही चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की पार्टियों की ज्यादा सीट की मांग भी परेशानी का सबब बनी हुई है. दोनों ही पार्टियां बीजेपी पर ज्यादा सीट देने के साथ-साथ जीतने वाली सीटे देने का दबाव बना रही है. इसी कड़ी में बुधवार को जीतन राम मांझी ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि भले ही वो बिहार चुनाव में एक भी सीट न लड़े लेकिन वो एनडीए में बने रहेंगे.
‘…तो हम एक सीट पर भी नहीं लड़ेंगे’-जीतन राम मांझी
एनडीए में सीट बटवारे को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “हमारा किसी भी पार्टी से कोई विवाद नहीं है. हम बिहार विधानसभा में मान्यता के लिए पर्याप्त सीटों की मांग कर रहे हैं… हम चाहते हैं कि हमारी पार्टी को मान्यता मिले. यह हमारी मुख्य मांग है…”
#WATCH | Delhi | On seat sharing for the upcoming Bihar Assembly elections, Union Minister Jitan Ram Manjhi says, “We have no dispute with any party. We’re demanding enough seats to be recognized in the Bihar Assembly…We want our party to be recognized. This is our main… pic.twitter.com/2YAqpwCMCP
— ANI (@ANI) October 8, 2025
वहीं जब रिपोर्टर ने मांझी से पूछा कि अगर उन्हें उनकी मांग के मुताबिक सीट नहीं मिली क्या करेंगे? इस पर मांझी ने कहा, “तो हम एक सीट पर भी नहीं लड़ेंगे लेकिन, पार्टी (एनडीए) में बने रहेंगे.”
ऐसा माना जा रहा है कि मांझी 15 सीटो की मांग को लेकर अड़े है.
Bihar Chunav: मंगलवार को चिराग पासवान से मिले थे बीजेपी नेता
सिर्फ मांझी ही नहीं चिराग पासवान भी बीजेपी के लिए सर का दर्द बने हुए है. ऐसा कहा जा रहा है कि चिराग बिहार में 24 से 25 सीटो की मांग कर रहे है. इतना ही नहीं वो चाहते है कि उन्हें जमुई के चकाई और सिकंदरा , कटिहार के मनिहारी औऱ हाजीपुर के महनार से टिकट मिले लेकिन इन सीटों पर कहीं बीजेपी , कहीं जेडीयू तो कही हम पार्टी के विधायक है. ऐसे में चिराग पासवान की मांग को लेकर बीजेपी उलझन में है.
इसी सिलसिले में मंगलवार को दिल्ली में चिराग पासवान से मिलने बीजेपी के तीन बड़े नेता उनके घऱ पहुंचे. बिहार चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और बिहार बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने चिराग पासवान से मुलाकात की.
इस बीच ये खबरें भी है कि अपनी मांग पूरी नहीं होने पर चिराग पासवान एनडीए से अलग जाने का रुख भी अख्तियार कर सकते हैं. सियासी हलकों में ये भी चर्चा है कि चिराग पासवान प्रशांत किशोर की ओर रुख कर सकते हैं.