Tuesday, January 13, 2026

Bihar elections: “मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने में कोई बुराई नहीं है”- चिराग पासवान का तेजस्वी के 18 नवंबर को शपथ लेने के बयान पर तंज

Bihar elections:केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने सोमवार को पटना में राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर तंज कसा. चिराग ने तेजस्वी के बिहार में सरकार बनाने को लेकर दिए बयान पर कहा कि “मुंगेरी लाल के हसीन सपने” देखने में कोई बुराई नहीं है.”

“मुंगेरी लाल के हसीन सपने” देखने में कोई बुराई नहीं है.”-चिराग पासवान

एएनआई से बात करते हुए, पासवान ने यादव के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कि महागठबंधन 18 नवंबर को शपथ ग्रहण करेगा, कहा, “मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने में कोई बुराई नहीं है. 14 नवंबर को एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनाने जा रहा है.”
यह बात तेजस्वी यादव द्वारा यह विश्वास जताने के बाद आई है कि बिहार में अगली सरकार महागठबंधन बनाएगी और शपथ ग्रहण चुनाव परिणाम घोषित होने के ठीक चार दिन बाद 18 नवंबर को होगा.

14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे और 18 नवंबर को शपथ समारोह होगा-तेजस्वी

दरअसल रविवार को तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा था, “आप देख सकते हैं कि बिहार में ‘महा जंगल राज’ है. ऐसा एक भी दिन नहीं जाता जब बिहार में गोलीबारी न होती हो.”
उन्होंने कहा, “महागठबंधन सरकार बनाने जा रहा है, 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे और 18 नवंबर को शपथ समारोह होगा और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच, चाहे कोई किसी भी जाति या धर्म का हो, अगर कोई अपराधी या धोखेबाज है, तो तेजस्वी उसे जेल भेज देंगे.”

Bihar elections: राहुल गांधी पर भी बरसे चिराग पासवान

चिराग पासवान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस दावे पर भी उनकी आलोचना की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्योगपतियों के “रिमोट कंट्रोल” में हैं.
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की और दावा किया कि उनके शासन ने 25 करोड़ से ज़्यादा लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. लोजपा (रालोद) प्रमुख ने एएनआई से कहा, “क्या कोई मौजूदा प्रधानमंत्री के बारे में ऐसा बोल सकता है? प्रधानमंत्री की निर्णय लेने की क्षमता के बारे में सभी जानते हैं. महागठबंधन और कांग्रेस के लोगों को ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए जहाँ सभी निर्णय एक ही जगह से लिए जाते हैं. प्रधानमंत्री की निर्णय लेने की क्षमता और उनकी कार्यशैली ही पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ से ज़्यादा लोगों को गरीबी से बाहर निकालने का कारण है.”

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को किसके नियंत्रण में बताया था

रविवार को, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि उन्हें “उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी” नियंत्रित कर रहे हैं.
बेगूसराय में महागठबंधन उम्मीदवार और कांग्रेस नेता अमिता भूषण के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने “मोदी के 56 इंच के सीने” पर एक बार फिर निशाना साधा और यह दावा दोहराया कि अमेरिका के दबाव के बाद ऑपरेशन सिंदूर स्थगित कर दिया गया था.
“ऑपरेशन सिंदूर हुआ, डोनाल्ड ट्रंप का फ़ोन आया, मोदी जी, जो कहते हैं कि उनका 56 इंच का सीना है, डोनाल्ड ट्रंप के इसे रोकने के कहने पर डर गए और दो दिन के अंदर ही पीएम मोदी ने इसे रोक दिया. सच तो यह है कि नरेंद्र मोदी न सिर्फ़ अमेरिकी राष्ट्रपति से डरते हैं, बल्कि अडानी-अंबानी जैसे लोग भी उन पर नियंत्रण कर रहे हैं.”
राहुल गांधी ने कहा, “सच तो यह है कि हम किसी व्यक्ति के साहस का अंदाज़ा उसके सीने के आकार से नहीं लगाते. (महात्मा) गांधी जी ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, उनका सीना बड़ा नहीं था, लेकिन वे डरते नहीं थे. ऐसे बहुत से लोग हैं जिनका सीना बड़ा नहीं है, लेकिन वे कायर नहीं हैं.”

ये भी पढ़ें-Bihar Poll: मोदी का ‘कट्टा’ वाला तंज, राहुल का मछ्ली पकड़ना, रविवार को दिखी प्रचार की सरगर्मियां चरम पर, लेकिन नीतीश रहे नदारद

Latest news

Related news