Bihar Elections: बिहार में विपक्षी इंडिया गठबंधन को एक बड़ा झटका तब लगा जब चुनाव से पहले ही विपक्ष ने अपनी एक सीट बिना लड़े गंवा दी. चंपारन के सुगौली सीट से उसके उम्मीदवार शशि भूषण सिंह का नामांकन चुनाव आयोग के अधिकारियों ने खारिज कर दिया.
सुगौली से मौजूदा विधायक सिंह ने इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के उम्मीदवार के रूप में. सोमवार को तकनीकी खामियों के चलते नामांकन खारिज कर दिया गया.
क्यों खारिज हुआ शशि भूषण सिंह का पर्चा
यह झटका इसलिए भी खास है क्योंकि इसने एक मौजूदा विधायक और एक प्रमुख गठबंधन समर्थित प्रमुख उम्मीदवार को चुनाव की दौड़ से बाहर कर दिया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, चूँकि वीआईपी एक क्षेत्रीय दल के रूप में पंजीकृत नहीं है, इसलिए नियमानुसार उन्हें 10 प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करना होता है. हालाँकि, सिंह ने क्षेत्रीय दल राजद के नियमों का पालन करते हुए केवल एक प्रस्तावक को शामिल किया. जाँच के बाद, उनका नामांकन इस आधार पर खारिज कर दिया गया कि प्रस्तावकों की संख्या पर्याप्त नहीं थी.
पांच उम्मीदवारों का पर्चा हुआ खारिज
दिलचस्प बात यह है कि राजद के बागी ओम प्रकाश चौधरी का नामांकन पत्र भी रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने नामांकन पत्र में कई पन्ने खाली छोड़ दिए थे.
शशि भूषण सिंह और ओम प्रकाश चौधरी अकेले नहीं थे जिन्हें रिटर्निंग ऑफिसर की बर्खास्तगी का सामना करना पड़ा. सुगौली विधानसभा क्षेत्र से कुल दस नामांकन दाखिल किए गए थे, और उनमें से आधे – कुल पाँच – विभिन्न तकनीकी कारणों से खारिज कर दिए गए. खारिज किए गए नामांकनों में छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम शामिल थे.
1-गयासुद्दीन समानी (आम आदमी पार्टी)
2- सद्रे आलम (अपनी जनता पार्टी)
3- ओम प्रकाश चौधरी (आरजेडी के बागी निर्दलीय)
4-कृष्ण मोहन झा (निर्दलीय)
5- शशि भूषण सिंह (वीआईपी, महागठबंधन समर्थित)
अब मुकाबला एलजेपी और जन सुराज के बीच होगा
हलांकि पांच नामांकन खारिज होने के बाद मुकाबला पूरी तरह से खत्म नहीम हुआ है. बल्कि मुकाबला दोतरफा हो गया है, एनडीए उम्मीदवार लोजपा के बबलू गुप्ता और अपेक्षाकृत कमज़ोर जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार के बीच. राजनीतिक जानकारों के अनुसार, मौजूदा स्थिति एनडीए उम्मीदवार के लिए बेहद फायदेमंद है.
पहले चरण में 121 सीटों के लिए 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं
सोमवार को नामांकन वापसी की अवधि समाप्त होने के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक रूप से अंतिम रूप दे दी गई. इस चरण में 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं और जांच प्रक्रिया के दौरान काफी छंटनी की गई.
शुरुआत में, 1,690 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे. जांच के बाद, 1,375 वैध पाए गए. इसके अलावा 61 उम्मीदवारों ने स्वेच्छा से अपने नामांकन वापस ले लिए, जिससे प्रथम चरण के लिए उम्मीदवारों की अंतिम संख्या 1,314 रह गई.