Bihar election results: सोमवार को नई सरकार बनाने की प्रक्रिया के तहत, सीएम नीतीश कुमार ने अपनी कैबिनेट की आखिरी बैठक ली. सीएम मौजूदा सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक में मौजूदा विधानसभा भंग करने की सिफारिश का प्रस्ताव पास कराया. जिसके बाद आमतौर पर सीएम को राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंपना होता है. लेकिन खबर है कि सीएम ने अभी अपना इस्तीफा नहीं दिया है. ऐसी चर्चा है कि वो 19 तारीख को नए मुख्यमंत्री के नाम के एलान के बाद इस्तीफा देंगे.
सरकार गठन की प्रक्रिया में तेज़, किसे कितने मंत्री पद मिलेंगे?
इस बीच एनडीए सरकार के फॉर्मूले को लेकर जानकरों का कहना है कि रविवार को बिहार में सरकार गठन की प्रक्रिया तेज़ हो गई. इसके साथ ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगी दल के बीच मंत्री पद के बंटवारे के फ़ॉर्मूले पर भी व्यापक चर्चा होने लगी है.
Bihar election results: हर छह विधायकों पर एक मंत्रीपद के फॉर्मूले पर हो रही चर्चा
गठबंधन नेताओं के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल (यूनाइटेड) या जेडी(यू), राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम), और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) या एचएएम(एस) गठबंधन में संतुलित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए, पार्टियां लगभग हर छह विधायकों पर एक मंत्री पद आवंटित करने पर विचार कर रही हैं.
जिसका मतलब है आरएलएम और एचएएम(एस) को एक-एक पद, एलजेपी(आरवी) को तीन और शेष 30-31 सीटें भाजपा और जेडी(यू) के बीच बँटी होंगी. हालांकि, कुछ समायोजन हो सकते हैं और दो उपमुख्यमंत्री पदों में बदलाव भी संभव है.”
भाजपा 18 नवंबर को विधायक दल का नेता चुनेगी- दिलीप जायसवाल
इस बीच बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सोमवार को घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 18 नवंबर को अपने विधायक दल का नेता चुनेगी. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सरकार बनाने का काम 21 नवंबर तक पूरा हो जाएगा.
दिलीप जायसवाल ने कहा, “कल सुबह 10 बजे भाजपा के अटल सभागार में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी और विधायक दल की बैठक में भाजपा अपना नेता चुनेगी. केंद्र से हमारे पर्यवेक्षक भी आएंगे, और फिर एनडीए की बैठक होगी, और फिर सरकार गठन का काम पूरा हो जाएगा. 21 तारीख तक सरकार गठन का काम पूरा हो जाएगा.”
ये भी पढ़ें-Saudi Arabia Bus Accident: मदीना के पास बस-टैंकर की टक्कर, 42 भारतीय तीर्थयात्रियों के मारे जाने की आशंका

