Bihar Election results:चुनाव विश्लेषक प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी आज सुबह के रुझानों के अनुसार किसी भी सीट पर आगे नहीं चल रही है. ज़्यादातर एग्ज़िट पोल्स में भी पार्टी को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. हलांकि नतीजों के रुझानों में जनसुराज कहीं भी बढ़त बनाती नहीं दिख रही है.
ढाई साल पहले ही
जन सुराज ने बिहार विधानसभा की सभी सीटो पर उतारे थे उम्मीदवार
बता दें बिहार में बदलाव लाने का दावा करने वाले प्रशांत किशोर ने बिहार की सभी 243 सीटो पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन कई सीटो पर उम्मीदवारों ने उम्मीदवारी वापस ले ली जिसके चलते पार्टी की काफी किरकिरी भी हुई थी. इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप भी लगाया था कि उन्होंने जन सुराज के तीन उम्मीदवारों को डरा धमका कर नाम वापस कराया है
खुद चुनावी मैदान में नहीं उतरे थे प्रशांत किशोर
Bihar Election results: बिहार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़े प्रशांत किशोर
बिहार विधानसभा चुनाव के एलान से पहले ऐसी चर्चा थी कि प्रशांत किशोर करगहर या राघोपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. सबसे ज्यादा चर्चा राघोपुर सीट की थी जहां से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव विधायक है.
हलांकि बाद में पार्टी के फैसले का हवाला देते हुए प्रशांत किशोर ने चुनाव लड़ने के फैसले को बदल दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी चाहती है कि वह पार्टी के प्रचार पर ध्यान दे.
प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि चुनाव में मुकाबला एनडीए बनाम जन सुराज होगा
प्रशांत किशोर ने मतदान से पहले दावा किया था कि बिहार में महागठबंधन कही है ही नहीं. उन्होंने कहा था, “हम हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. महागठबंधन तीसरे स्थान पर है. मुकाबला एनडीए और जन सुराज के बीच है. तेजस्वी यादव द्वारा पिछले 5 दिनों में की गई घोषणाओं में कोई दम नहीं है. वे प्रासंगिक बनने और चुनावी दौड़ में बने रहने के लिए ये सब कह रहे हैं. कोई ध्यान नहीं दे रहा है.”
हलांकि प्रशांत किशोर ने ये भी दावा किया था कि, बिहार एक नया राजनीतिक इतिहास रचा जा रहा है.
प्रशांत किशोर ने कहा था कि, “आप बिहार में एक नया राजनीतिक इतिहास बनते हुए देखेंगे, और यहाँ 30 सालों से चला आ रहा वह दौर, जहाँ लोग लालू जी के डर से नीतीश कुमार-भाजपा को और भाजपा के डर से लालू यादव को वोट देते थे, अब समाप्त हो रहा है. बिहार में एक नया विकल्प उभर रहा है, और वह विकल्प किसी नेता, परिवार या जाति का नहीं है… यह बिहार के बच्चों का है. अगर जन सुराज पार्टी की सरकार बनती है, तो किसी को भी रोज़ी-रोटी के लिए राज्य नहीं छोड़ना पड़ेगा.”
वैसे प्रशांत किशोर ने जन सुराज की सीटो को लेकर साफ कहा था कि या तो वह 150 से उपर सीट लाएंगे या फिर 10 के नीचे. वैसे लग तो ऐसा रहा है कि फिलहाल उनका खाता भी नहीं खुलने वाला है.
ये भी पढ़ें-Bihar Election results: शुरुआती रुझानों में एनडीए ने किया बहुमत का आकड़ा पार, महागठबंधन की हालत खराब

