Wednesday, January 28, 2026

Bihar election: बीजेपी को एक और झटका, अलीनगर से मौजूदा विधायक ने दिया इस्तीफा, कहा ‘मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है’

Bihar election: बिहार के दरभंगा जिले के अलीनगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा विधायक मिश्री लाल यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा में पिछड़े वर्गों और दलितों का अनादर किया जा रहा है.

Bihar election: भाजपा पिछड़ा वर्ग विरोधी है…- मिश्री लाल यादव

मिश्री लाल यादव ने अपने इस्तीफे में कहा, “मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुँची है. विधायक रहते हुए भी मुझे पार्टी में उचित सम्मान नहीं दिया गया. इसलिए, भाजपा में मेरा बने रहना उचित नहीं है.”
इसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “आज पिछड़े दलितों का ही नहीं, बल्कि मेरा भी अपमान किया जा रहा है; एक विधायक के तौर पर मेरे स्वाभिमान को भी ठेस पहुंचाई जा रही है. मेरे जैसे विधायक के लिए भाजपा के भीतर अपना स्वाभिमान बचाए रखना मुश्किल हो गया है… मैं आज बिहार भाजपा अध्यक्ष को पत्र लिखकर और उनसे मिलकर भी इस्तीफा दे रहा हूं… मेरी वजह से ही एनडीए को दो विधानसभा क्षेत्रों में जीत मिली… भाजपा पिछड़ा वर्ग विरोधी है…”

वीआईपी छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल

यादव 2020 में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के टिकट पर अलीनगर विधानसभा सीट से चुने गए थे और बाद में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो गए. 2019 के एक मारपीट मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद जून 2025 में उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी, लेकिन पटना उच्च न्यायालय ने एक महीने बाद इसे बहाल कर दिया.
उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से एनडीए ने पहली बार अलीनगर में चुनाव जीता था, लेकिन आज पार्टी ने उन्हें और उनके समुदाय को हाशिये पर धकेल दिया है.

बेटे को सौंपी परिवार का भविष्य तय करने की ज़िम्मेदारी

अपने अगले राजनीतिक कदम को लेकर अटकलों के बीच, यादव ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को परिवार का भविष्य तय करने की ज़िम्मेदारी सौंपी है और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल होने की संभावना का संकेत दिया.
2008 के परिसीमन के बाद बनी अलीनगर सीट से 2010 और 2015 के विधानसभा चुनावों में राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी जीते थे. हालाँकि, 2020 के चुनाव में राजद उम्मीदवार विनोद मिश्रा यह सीट हार गए.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, कहा- बीजेपी का सिपाही हूं और रहूंगा

Latest news

Related news