Bihar Election:गुरुवार को बिहार में पहले चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर हमले की खबर है. हमला लखीसराय में हुआ. बताया जा रहा है कि विजय सिन्हा पर पत्थर, चप्पल और गोबर जैसी वस्तुएं फेंकी गई है.
सिन्हा को खोरियारी गाँव में जाने से रोकने की हुई कोशिश
समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब सिन्हा, जो इस निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार भी हैं, अपने काफिले के साथ लखीसराय के खोरियारी गाँव में प्रवेश कर रहे थे. कहा जा रहा है कि लोगों उन्हें गाँव में प्रवेश करने से रोकने के लिए काफिले पर चप्पलें फेंकी और पथराव किया साथ ही “मुर्दाबाद” के नारे भी लगाए.
सामने आए एक वीडियो के अनुसार, लोगों ने ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और सड़क की हालत को अपने विरोध का कारण बताया।
#WATCH | #BiharElection2025 | RJD supporters surround Deputy CM and BJP candidate from Lakhisarai constituency, Vijay Kumar Sinha’s car, hurl slippers and chant “Murdabad”, forbidding him from going ahead. Police personnel present here.
Visuals from Lakhisarai. pic.twitter.com/qthw0QWL7G
— ANI (@ANI) November 6, 2025
ये गांव वाले अपने संस्कार का परिचय दे रहे हैं-विजय सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “ये गांव वाले अपने संस्कार का परिचय दे रहे हैं, इस सड़क का टेंडर हो गया है, काम शुरू हो गया है. ये तो बहाना है, ये RJD-कांग्रेस की गुंडई का प्रकटीकरण है… इसी से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि स्थिति क्या है.”
#WATCH | खगड़िया: बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “ये गांव वाले अपने संस्कार का परिचय दे रहे हैं, इस सड़क का टेंडर हो गया है, काम शुरू हो गया है। ये तो बहाना है, ये RJD-कांग्रेस की गुंडई का प्रकटीकरण है… इसी से आप… pic.twitter.com/yGQ7Y4GKRZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
सिन्हा ने आरोप लगाया की “ये राजद के गुंडे हैं. एनडीए सत्ता में आ रही है इसलिए इनके छत पर बुलडोजर चलेगा. गुंडे मुझे गाँव में नहीं जाने दे रहे हैं. विजय सिन्हा जीतने वाले हैं… उन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया और उसे वोट नहीं डालने दिया. उनकी गुंडागर्दी देखिए. ये खोरियारी गाँव के बूथ नंबर 404 और 405 हैं.”
सिन्हा ने स्थानीय प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप भी लगाया, क्योंकि उनकी शिकायत थी कि उनके काफिले पर चप्पलें और गोबर फेंका गया.
उन्होंने आगे कहा, “पत्थर भी फेंके गए। राजद कार्यकर्ता एक मतदान केंद्र पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे थे. हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.”
Bihar Election: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने दिए कार्रवाई के आदेश
वहीं चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पुलिस महानिदेशक से तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार सुबह लखीसराय समेत कई सीटों पर शुरू हो गया. बिहार के बाकी हिस्सों में 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएँगे.

