Bihar election: गुरुवार को बिहार चुनाव के पहले चरण में शाम भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) आंकड़ों के अनुसार, बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शाम 5 बजे तक 60.13 प्रतिशत मतदान हुआ. -बेगूसराय में सबसे ज्यादा 67.32% मतदान हुआ है वहीं पटना में 55.02% मतदान ही हुआ है. इसके अलावा बक्सर: 55.10%, दरभंगा: 58.38%, गोपालगंज: 64.96%, शेखपुरा: 52.36% औऱ वैशाली: 59.45% वोट पड़े हैं.
इस बीच प्रदेश में हो रहे अच्छे मतदान के साथ ही विपक्ष ने चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. एक तरफ जहां आरजेडी ने बूथ की बिजली काट मतदान धीमा करने का आरोप लगाया वहीं काग्रेस ने कहा कि 10 जिलों में खराब EVM भेज के वोट चोरी का षड्यंत्र रचा गया है.
Bihar election: चुनाव आयोग ने 10 जिलों में भेजा खराब EVM-कांग्रेस
बिहार कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर चुनाव आयोग पर 10 जिलों में वोट चोरी का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग ने षड्यंत्र रच वोट चोरी करने की कोशिश की है. बिहार कांग्रेस ने पोस्ट किया, “चुनाव आयोग ने 10 जिलों में भेजा खराब EVM वोट चोरों ने षड्यंत्र शुरु कर दिया है “
चुनाव आयोग ने 10 जिलों में भेजा खराब EVM
वोट चोरों ने षड्यंत्र शुरु कर दिया है 👇 pic.twitter.com/EQr7VZapmA
— Bihar Congress (@INCBihar) November 6, 2025
राजा पाकर से खराब ईवीएम की शिकायत
कांग्रेस ने अपने आरोपों के समर्थन में दो वीडियो भी पोस्ट किए है. राजा पाकर विधानसभा के पहले वीडियो में लोग बैठे हुए है ताकि जब ईवीएम ठीक हो तो वो वोट डाले. कांग्रेस ने इस वीडियो को शीर्षक दिया, “राजा पाकर में चुनाव आयोग ने भेजा खराब EVM मतदान है ठप्प”
राजा पाकर में चुनाव आयोग ने
भेजा खराब EVM मतदान है ठप्प। pic.twitter.com/dxcTzVwz7s— Bihar Congress (@INCBihar) November 6, 2025
राजा पाकर की प्रत्याशी की चुनाव आयोग से अपील
वहीं, दूसरे वीडियो में राजा पाकर से महा गठबंधन प्रत्याशी प्रतिमा दास का वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें वो चुनाव आयोग से शिकायत कर रही है कि राजा पाकर के बूथ नंबर 58 और 15 में सुबह से ईवीएम खराब है. इंजीनियरर उसे बना रहे है लेकिन वो बार बार खराब हो रहा है इसलिए उस ईवीएम को बदला जाए.
कहाँ है चुनाव आयोग ? pic.twitter.com/Y2Lt2Jxn4U
— Bihar Congress (@INCBihar) November 6, 2025
बिहार सीईओ ने कांग्रेस के ‘ख़राब ईवीएम’ के आरोपों को किया ख़ारिज
हलांकि बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने कांग्रेस पार्टी के इस आरोप को ख़ारिज कर दिया है कि चुनाव आयोग ने 10 ज़िलों में ख़राब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) भेजी थीं. उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, “पहले चरण के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है.”
सुबह मतदान के दौरान ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ियों की सूचना
वैसे सुबह जब मतदान शुरु हुआ था तब चुनाव आयोग ने माना था कि कुछ क्षेत्रों से खराब ईवीएम की खबर है. सुबह हमने ही अपने एक खबर में आपको बताया था कि, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान कुछ जगहों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी गड़बड़ियों की सूचना मिली. दरभंगा, लखीसराय, बाढ़, आरा और अगवानपुर से ईवीएम में खराबी की सूचना मिली, हालाँकि मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि उन्हें तुरंत ठीक कर दिया गया. गुंजियाल ने कहा, “ईवीएम में खराबी की बहुत कम खबरें आती हैं.”

