Bihar Election: गुरुवार को महागठबंधन ने बिहार चुनाव के लिए बड़ा एलान करते हुए तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम तो वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहानी को डिप्टी सीएम का चेहरा बनाने की घोषणा कर दी. वहीं अबतक इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग पर तंज कर रही बीजेपी ने सीधे तेजस्वी यादव पर निशाना साधना शुरु कर दिया. बीजेपी नेताओं ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में तेजस्वी यादव पर लगे भ्रष्टाचार और उनके पिता के जेल जाने को लेकर सवाल उठाए. तो वहीं कांग्रेस ने तेजस्वी का बचाव करते हुए कह कि आरोप लगना और दोषी होने में फर्क है.
तेजस्वी यादव भी IPC की धारा 420 के आरोपी हैं… – रविशंकर प्रसाद
राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “…उनके(तेजस्वी यादव) पिता चारा घोटाले के चार मामलों में 32.5 साल की सज़ा प्राप्त कर चुके हैं. उनके पर दिल्ली की CBI कोर्ट में मुकदमा चल रहा है… तेजस्वी यादव भी IPC की धारा 420 के आरोपी हैं… बिहार की जनता समझती है कि बिहार का विकास किसने किया है और कौन करेगा. प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार बिहार का विकास करेंगे…”
#WATCH | पटना, बिहार: राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “…उनके(तेजस्वी यादव) पिता चारा घोटाले के चार मामलों में 32.5 साल की सज़ा प्राप्त कर चुके हैं। उनके पर दिल्ली की CBI… pic.twitter.com/3APUScnNdz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2025
आरोपित होना एक बात है और दोषी ठहराया जाना दूसरी बात है- गहलोत
वहीं, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, “आरोपित होना एक बात है और दोषी ठहराया जाना दूसरी बात है. आपने जितने लोगों को टिकट दिया है उसमें कितने लोग आरोपी हैं, इसका जवाब दें. जब किसी को दोषी ठहराया ही नहीं गया, तो आप पहले से परिणामों की भविष्यवाणी कैसे कर सकते हैं? कोई भी खुद को आरोपी नहीं मानता… वे(भाजपा) लोग चुनाव के दौरान बस हवाबाजी करते हैं और झूठ बोलकर जीतने की कोशिश करते हैं…”
#WATCH | पटना | भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, “आरोपित होना एक बात है और दोषी ठहराया जाना दूसरी बात है। आपने जितने लोगों को टिकट दिया है उसमें कितने लोग आरोपी हैं, इसका जवाब दें। जब किसी को दोषी ठहराया ही नहीं गया, तो आप पहले से… https://t.co/66lRhCVO2W pic.twitter.com/iJhn0rgHQY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2025
Bihar Election: ये गठबंधन नहीं है, ठगबंधन है- गिरिराज सिंह
राजद नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा घोषित किए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “इसमें मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ…ये गठबंधन नहीं है, ठगबंधन है. ये मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख लें… ”
#WATCH बेगूसराय, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा घोषित किए जाने पर कहा, “इसमें मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ…ये गठबंधन नहीं है, ठगबंधन है। ये मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख लें… ” pic.twitter.com/lKg0miphjd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2025
लालू अपने परिवार के अलावा किसी और को सत्ता नहीं दे सकते- सम्राट चौधरी
वहीं लालू परिवार पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “यह बात शुरू से ही समझ में आ गई थी. बिहार के लोग जानते हैं कि लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के अलावा किसी और को सत्ता नहीं दे सकते…लालू प्रसाद यादव चाहते हैं कि उनके परिवार का ही कोई व्यक्ति सीएम बने…”
#WATCH औरंगाबाद, बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा घोषित किए जाने पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “यह बात शुरू से ही समझ में आ गई थी। बिहार के लोग जानते हैं कि लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के अलावा किसी और को सत्ता नहीं दे सकते…लालू प्रसाद यादव… pic.twitter.com/tIVAcRg4ny
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2025
MY समीकरण अब ‘मुस्लिम-यादव’ नहीं, ‘मुकेश सहनी-तेजस्वी यादव’ हो गया है- शाहनवाज हुसैन
तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “महागठबंधन ने ‘महाभूल’ कर दी है. उनका MY समीकरण अब ‘मुस्लिम-यादव’ नहीं बल्कि ‘मुकेश सहनी-तेजस्वी यादव’ हो गया है. उनका वोट बैंक अब उनसे नाराज हो गया है क्योंकि उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला है…महागठबंधन में दरार है, कांग्रेस ने तेजस्वी यादव और लालू यादव के सामने घुटने टेक दिए हैं…”
#WATCH तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “महागठबंधन ने ‘महाभूल’ कर दी है। उनका MY समीकरण अब ‘मुस्लिम-यादव’ नहीं बल्कि ‘मुकेश सहनी-तेजस्वी यादव’ हो गया है। उनका वोट बैंक अब उनसे नाराज हो गया है… pic.twitter.com/HxTppxLKLB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2025
वहीं महा गठबंधन ने अपना नेता और घोषणा पत्र दोनों घोषित कर फिलहाल तो एनडीए पर बढ़त बना ली है. इसलिए अब तेजस्वी यादव पूछ रहे है कि एनडीए बताने उनका नेता और एजेंडा क्या है.
ये भी पढ़ें-Mahagathbandhan: बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को सीएम, तो मुकेश सहनी को बनाया…