Bihar Election: बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (S.I.R) को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ जहां गैर-सरकारी संगठन एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और लालू यादव की पार्टी आरजेडी इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है वहीं, राजनीतिक दलों ने 9 जुलाई को इसके खिलाफ प्रदेश में चक्का जाम का अह्वान किया है.
इस बीच बीजेपी की एक नेता ने बिहार से रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेश और विदेशों में पलायन करने वाले मतदाताओं को बोगस मतदाता बता नई बहस को जन्म दे दिया है.
वो निश्चित तौर पर बोगस वोट माने जाएंगे…-बीजेपी
हरियाणा से बीजेपी सांसद किरण चौधरी ने बिहार में पनप रहे असंतोष और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (S.I.R) को लेकर कहा, “बिहार में बहुत सारे लोग पलायन करते हैं, मतदाता सूची में उनके नाम होते हैं. वो निश्चित तौर पर बोगस वोट माने जाएंगे. अभी तक वे(राजद) उसका फायदा उठाते आ रहे थे. अब चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लिया है.”
#WATCH भिवानी: भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा, “बिहार में बहुत सारे लोग पलायन करते हैं, मतदाता सूची में उनके नाम होते हैं। वो निश्चित तौर पर बोगस वोट माने जाएंगे। अभी तक वे(राजद) उसका फायदा उठाते आ रहे थे। अब चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लिया है।” pic.twitter.com/F5eWUg8Uae
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
Bihar Election, S.I.R का विरोध करना ठीक नहीं है-बीजेपी
वहीं, बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने S.I.R पर अपनी पार्टी के सुर नरम करते हुए कहा, “चुनाव आयोग का मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम जो चल रहा हैं पहले उसे देखें. सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे और जरूरत पड़ी तो चुनाव आयोग से भी मिलेंगे, लेकिन जब तक सब ठीक चल रहा है, किसी मतदाता को कोई परेशानी नहीं है, तब तक विरोध करना ठीक नहीं है. अगर किसी मतदाता को कोई परेशानी होगी तो हम सब साथ हैं.”
वहीं प्रधानमंत्री के मोतिहारी दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम जब भी आते है बिहार के लिए कुछ सौगात लाते है. उन्होंने कहा, “18 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी बिहार के मोतिहारी जिले में आ रहे हैं. प्रधानमंत्री का यह 53वां दौरा है. प्रधानमंत्री जब भी आते हैं, कुछ न कुछ सौगात लेकर आते हैं. प्रधानमंत्री का यह दौरा विकसित बिहार के लिए बहुत अच्छा है…”