Friday, November 21, 2025

Bihar election 2025: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एक ही बार में जारी कर दिए सभी उम्मीदवारों के नाम

- Advertisement -

Bihar election 2025: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) या एलजेपी (आरवी) ने गुरुवार 16 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी कर दी.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के अंतिम सीट बंटवारे के अनुसार, पार्टी को बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 29 सीटें आवंटित की गई हैं.

“आप सभी “बिहार फ़र्स्ट, बिहारी फ़र्स्ट” के संकल्प के साथ जारी की लिस्ट

लोजपा (आरवी) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पूरी सूची जारी करते हुए लिखा, “लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री चिराग पासवान जी के नेतृत्व में घोषित बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ.” पोस्ट में आगे लिखा है, “आप सभी “बिहार फ़र्स्ट, बिहारी फ़र्स्ट” के संकल्प को साकार करते हुए डबल इंजन एनडीए सरकार की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करेंगे”

Bihar election 2025: एनडीए में तकरीबन सभी पार्टियों ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में होगा और मतगणना 14 नवंबर, 2025 को निर्धारित है.
एनडीए, जिसका एक हिस्सा जेडी(यू) भी है, ने रविवार को सीट बंटवारे का फॉर्मूला घोषित कर दिया. भारतीय जनता पार्टी और जेडी(यू) 101-101 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) या हम (एस) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) छह-छह सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

बिहार चुनाव के लिए एलजेपी (आरवी) उम्मीदवारों की पूरी सूची:

1-गोविन्दगंज-श्री राजू तिवारी
2-सिमरी बख्तियारपुर – श्री संजय कुमार सिंह
3-दरौली (एससी)- श्री विष्णु देव पासवान
4-गरखा (एससी) – श्री सीमांत मृणाल
5- साहेबपुर कमाल – श्री सुरेंद्र कुमार
6-बखरी (एससी)- श्री संजय कुमार
7-परबत्ता- श्री बाबूलाल शौर्य
8-नाथनगर – श्री मिथुन कुमार
9-पालीगंज-श्री सुनील कुमार
10-ब्रहमपुर – श्री हुलास पांडे
11-डेहरी – श्री राजीव रंजन सिंह
12-बलरामपुर-श्रीमती संगीता देवी
13-मखदुमपुर-श्रीमती रानी कुमारी
14-ओबरा-श्री प्रकाश चन्द्र
15-सुगौली- श्री राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता
16-बेलसंड – श्री अमित कुमार
17-मढ़ौरा-श्रीमती सीमा सिंह
18-शेरघाटी – श्री उदय कुमार सिंह
19-बोधगया (अ.जा.)- श्री श्यामदेव पासवान
20-रजौली (अ.जा.)- श्री विमल राजवंशी
21-गोविन्दपुर-श्रीमती विनीता मेहता
22-बोचहा (एससी)-श्रीमती बेबी कुमारी
23-बख्तियारपुर – श्री अरूप कुमार
24-फतुहा-श्रीमती रूपा कुमारी
25-बहादुरगंज-मो कलीमुद्दीन
26-महुआ – श्री संजय कुमार सिंह
27-चेनारी (अ.जा.)- श्री मुरारी प्रसाद गौतम
28-मनेर – श्री जीतेन्द्र यादव
29-कस्बा – श्री नितेश कुमार सिंह

ये भी पढ़ें-

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news