फारबिसगंज –(संवाददाता-मुबारक हुसैन): सोमवार को नरपतगंज थाना क्षेत्र के गोड़राहा विशनपुर के मुखिया अमरेंद्र यादव को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. गोली उनके सीने के बाएं साइड में लगी है. आनन फानन में उसे फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है.
सोमवार को नरपतगंज थाना क्षेत्र के गोड़राहा विशनपुर के मुखिया अमरेंद्र यादव को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. गोली उनके सीने के बाएं साइड में लगी है. प्राथमिक इलाज के बाद नाजुक हालत के चलते उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया गया है.#Bihar #BiharNews #biharcrime #NitishKumar pic.twitter.com/GMsDYEKiOf
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 23, 2024
पुलिस ने दर्ज किया मामला
उनकी हालत नाजुक बताई जाती है. सूचना पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद और एसआई राजा बाबू पुलिस बलों के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और मामले को लेकर जानकारी ली. गोली लगने से घायल मुखिया अमरेंद्र यादव गोड़राहा विशनपुर के वार्ड संख्या सात के रहने वाले स्व.सिंहेश्वर यादव के पुत्र हैं और नरपतगंज प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष भी हैं.
अष्टयाम संकीर्तन समारोह में लगी गोली
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत के बरदाहा टोला में अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन हो रहा था. इसी अष्टयाम संकीर्तन में भाग लेने के लिए गए हुए था. कुर्सी पर बैठे स्थिति में ही पीछे से बदमाश ने हमला करते हुए उन पर गोली चला दी. जो उनके सीने के बाएं भाग में लगी है. फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाने पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा.मनोज कुमार ने उनका प्राथमिक इलाज किया और नाजुक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है.
अस्पताल पर भारी भीड़ हुई जमा
मौके पर अस्पताल में बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. जिनमें उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि उमाशंकर यादव उर्फ बुलबुल यादव, वाहिद अंसारी, सुधीर यादव, रविंद्र यादव, दीपक कुमार, सुनील यादव, प्रताप नारायण मंडल, इजहार अंसारी समेत बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.
ये भी पढ़ें-Earthquake दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके,चीन नेपाल सीमा पर था केंद्र, झिंजियांग शहर में तीव्रता 7.2 दर्ज