Friday, November 21, 2025

Bihar CM oath taking ceremony कुछ देर में, पीएम मोदी पहुंचे गांधी मैदान, जानिए नीतीश कुमार कैबिनेट के संभावित नाम

- Advertisement -

Bihar CM oath taking ceremony: नीतीश कुमार आज रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इससे एक दिन पहले उन्होंने राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा किया था और नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के नेता चुने गए थे. आज सुबह 11.30 बजे पटना के गांधी मैदान में होने वाले इस बड़े समारोह में दो डिप्टी चीफ मिनिस्टर समेत कुल 18 मंत्रियों के शपथ लेने की उम्मीद है.

नीतीश कुमार की CM के तौर पर 10वीं शपथ

पटना के गांधी मैदान में होने वाले समारोह में नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

Bihar CM oath taking ceremony:हाई-प्रोफाइल लोग शामिल होंगे

गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह, जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और धर्मेंद्र प्रधान जैसे बड़े नेता और कम से कम सात राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

18 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना

दो डिप्टी मुख्यमंत्री (सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा) समेत अठारह मंत्रियों के शपथ लेने की उम्मीद है. लिस्ट को फाइनल करने से पहले मंत्रियों के पोर्टफोलियो और स्पीकर के पद पर चर्चा हुई.

NDA की बड़ी चुनावी जीत

NDA ने 2025 के बिहार चुनावों में 243 में से 202 सीटें जीतकर मजबूत बहुमत हासिल किया, जिसमें BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

नई सरकार का गठन

बिहार में JD(U) और फिर NDA के नेता चुने जाने के बाद, नीतीश कुमार ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया और फिर सभी NDA पार्टनर्स के सपोर्ट से नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.

नई कैबिनेट में कौन-कौन शामिल होंगे? ये हैं संभावित नाम

हिदुस्तान टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में संभावित मंत्रियों की लिस्ट छापी है. जिसके मुताबिक, इस मामले से वाकिफ एक BJP नेता ने कहा कि CM और दो डिप्टी CM समेत 18 मंत्री गुरुवार को शपथ लेंगे.
BJP नेता ने कहा, “मंत्रियों में BJP और JD(U) से छह-छह होंगे, जबकि तीन-तीन दूसरे गठबंधन पार्टनर, LJP (RV), HAM-S और RLM से होंगे.”
अनकन्फर्म्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक, JD(U) के जिन नेताओं के नए कैबिनेट का हिस्सा बनने की उम्मीद है, उनमें शामिल हैं:
बिजेंद्र प्रसाद यादव,
विजय कुमार चौधरी,
श्रवण कुमार,
सुनील कुमार,
लेसी सिंह,
शीला मंडल,
मदन साहनी,
रत्नेश सदा,
मोहम्मद ज़मा खान,
जयंत राज,
उमेश सिंह कुशवाहा, और अशोक चौधरी.
वहीं, सूत्रों ने बताया कि JD(U) से शामिल होने वाले दूसरे संभावित लोगों में राहुल कुमार सिंह, सुधांशु शेखर, कलाधर प्रसाद मंडल, और पन्ना लाल सिंह पटेल शामिल हैं.

-कैबिनेट में BJP नेता

BJP सूत्रों ने कहा कि पिछले कैबिनेट के ज़्यादातर मंत्रियों को बनाए रखा जाएगा, और पार्टी तीन नए चेहरों पर विचार कर रही है. जिनके बने रहने की उम्मीद है, उनमें शामिल हैं:
सम्राट चौधरी,
प्रेम कुमार,
मंगल पांडे,
विजय कुमार सिन्हा,
नीतीश मिश्रा,
रेणु देवी,
जिबेश कुमार,
नीरज कुमार सिंह,
जनक राम,
हरि साहनी,
केदार प्रसाद गुप्ता,
सुरेंद्र मेहता,
संतोष कुमार सिंह,
सुनील कुमार,
मोती लाल प्रसाद
BJP के संभावित नए चेहरों में पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा (बक्सर से चुने गए), राणा रणधीर, गायत्री देवी और विजय कुमार खेमका शामिल हैं, पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया.
अलायंस पार्टनर्स में से, राजू तिवारी (LJP-RV); संतोष सुमन (HAM-S) और उपेंद्र कुशवाहा (RLM) की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के नाम चर्चा में हैं.

ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार NDA विधायक दल के नेता चुने गए, 10वीं बार गुरुवार को लेंगे शपथ

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news