Thursday, January 29, 2026

Bihar CM oath taking ceremony, 10वीं बार मुख्यमंत्री बन नीतीश कुमार ने रचा इतिहास, पीएम समेत कई राज्यों के सीएम रहे मौजूद

Bihar CM oath taking ceremony: नीतीश कुमार ने आज रिकॉर्ड बनाते हुए 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. बुधवार को उन्होंने एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा किया था. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सीएम को शपथ दिलाई.

गांधी मैदान में हुए बड़े समारोह में दो डिप्टी चीफ मिनिस्टर समेत कुल 18 मंत्रियों के शपथ ली.
विधानसभा चुनावों में मिली बड़ी जीत के बाद हो रहे इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह, जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और धर्मेंद्र प्रधान जैसे बड़े नेता और कम से कम सात राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए.

नीतीश कुमार ने 10वी बार बिहार के सीएम पद की ली शपथ

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर 10वीं बार शपथ ली. बिहार के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नीतीश कुमार ने 2005 से अब तक छह अलग-अलग उप-मुख्यमंत्रियों – BJP के पांच और RJD के एक – के साथ काम किया है. गांधी मैदान में ये उनका चौथा शपथ ग्रहण समारोह था. सिर्फ़ 2020 में, Covid-19 महामारी के कारण, राजभवन में समारोह को सादे तरीके से आयोजित किया गया था.

सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा समेत इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

1-सम्राट चौधरी ने गांधी मैदान में बिहार कैबिनेट में राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके उपमुख्यमंत्री बने रहने की संभावना है.

2-विजय कुमार सिन्हा ने गांधी मैदान में बिहार कैबिनेट में राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके भी उपमुख्यमंत्री बने रहने की संभावना है.

नए कैबिनेट के लिए शपथ लेने वाले MLA की पूरी लिस्ट

आज नए कैबिनेट के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुल 26 मंत्रियों ने शपथ ली.

1-सम्राट चौधरी (BJP)

2-विजय कुमार सिन्हा (BJP)

3-दिलीप जायसवाल (BJP)

4-मंगल पांडे (BJP)

5-विजय कुमार चौधरी (JDU)

6-बिजेंद्र प्रसाद यादव (JDU)

7-श्रवण कुमार (JDU)

8-अशोक चौधरी (JDU)

9-लेशी सिंह (JDU)

10-मदन सहनी (JDU)

11-सुनील कुमार (JDU)

12-राम कृपाल यादव (BJP)

13-संतोष सुमन (BJP)

14-नितिन नबीन (BJP)

15-मोहम्मद ज़मा खान (JDU)

16-संजय सिंह टाइगर (BJP)

17-अरुण शंकर प्रसाद

18-सुरेंद्र मेहता

19-नारायण प्रसाद

20-रामा निषाद

21-लखेंद्र कुमार रोशन

22-प्रमोद कुमार

23-संजय कुमार

24-संजय कुमार सिंह

25-दीपक प्रकाश

ये भी पढ़ें-‘US से आतंकी घटनाओं को अंजाम देता था’, भारत डिपोर्ट किए जाने पर अनमोल…

Latest news

Related news