Tuesday, January 27, 2026

Bihar Budget session: RJD ने किया प्रदर्शन, कहा- खुद सृजन घोटाले में लिप्त नीतीश कुमार हमें बर्बाद करने की दे रहे हैं धमकी

पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ), बजट सत्र के चौथे दिन आरजेडी ने सदन के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया. हाथ में बैनर लिए आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी इस प्रदर्शन का हिस्सा बनी. आरजेडी का आरोप है कि सीएम नीतीश कुमार जो खुद सृजन घोटाले में लिप्त है वो कैसे आरजेडी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा सकते हैं. असल में शुक्रवार को नीतीश सरकार ने आदेश जारी कर महागठबंधन की सरकार के 17 महीनों के काम की समीक्षा के आदेश दिए थे. नीतीश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के मंत्रियों पर गड़बड़ी का आरोप लगाए थे. जिसके बाद ये आदेश जारी किया गया

सरकार के खिलाफ आरजेडी ने संभाला मोर्चा

सत्र के आज चौथा दिन विधान परिषद की कार्रवाई शुरू होने से पहले राजद के विधान पार्षद ने विधान परिषद पोर्टिको में जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद् में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी भी अपने पार्टी के नेताओं के साथ प्रदर्शन में शामिल हुई. विधायकों ने नीतीश कुमार पर धमकाने का आरोप लगाया.

नीतीश कुमार जैसा देश में कोई भ्रष्टाचारी नेता नहीं है-सुनील सिंह

सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री पर नीतीश कुमार पर सुर्जन घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवाद की आड़ में नीतीश कुमार जैसा देश में कोई भ्रष्टाचारी नेता नहीं है.

आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान परिषद के अंदर जिस तरह से विधायकों विधान पार्षदों को धमका रहे हैं इससे साफ पता चलता है की दुर्भावना से ग्रस्त हैं.

ये भी पढ़ें-Samrat Choudhary: तेजस्वी की विश्वास यात्रा पर उपमुख्यमंत्री का तंज, कहा पहले परिवार के भ्रष्टाचार के बारे में बताते हुए लूट यात्रा निकालनी चाहिए

Latest news

Related news