Friday, April 25, 2025

3 माह में पूर्णिया एयरपोर्ट ऑपरेशनल,8 नये एयरपोर्ट,महिलाओं के लिए जिम..बिहार सरकार ने पेश किया 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट

Bihar Budget 2025-26 : वित्त वर्ष  2025-26 का बजट पेश करते हुए  वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि संस्थागत नीतियों को सहज और सुगम बनाया गया है. इस बजट में राज्य के विकास को गति  देने के लिए रोजगारयुक्त निवेश को बढ़ावा दिया गया है.

Bihar Budget :  किस सेक्टर को मिली कितनी राशि 

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिए एक हजार करोड़ रुपए 

ग्राम और लघु उद्योग के लिए 395 करोड़ रुपए 

बिजली कंपनियों के प्रोजेक्ट्स के लिए 75 करोड़ रुपए 

परिवहन सेवा के लिए 30 करोड़ रुपए

सरकार कर्मचारियों के 39 करोड़ रुपए 

वित्त वर्ष 2025-26 में अनुमानित  कुल राजस्व व्यय 2 लाख 52 हजार करोड़ का है  है, जो राज्य के कुल खर्च का 79.52 प्रतिशत है. इस साल बिहार में 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया है. पिछले साल के मुकाबले इस साल बजट की राशि में  38 हजार करोड़ रुपए की बढोतरी की गई है. वहीं सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में 8 हजार 800 करोड़ से ज्यादा के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है. वर्ष 2025-26 में बिहार सरकार के लिए 55 हजार 737 करोड़ का लोन  लिया जाना भी प्रस्तावित है.

वित्त मंत्री ने चुनावी साल में किये बड़े ऐलान

बजार समितियां होंगी  सशक्त : सरकार ने अपने बजट भाषण में बाजार समितियों को सशक्त किये जाने की बात की है.इसके अंतर्गत प्रखंड स्तर पर सब्जियां  बेचने के लिए स्टॉल खोले जाएंगे.सभी प्रखंडों में सब्जी उत्पादन समिति का गठन किया जाएगा. पटना में अलग से महिला हाट खोले जाएंगे.

 महिलाओं के लिए   :  राज्य की गरीब  कन्याओं के विवाह के लिए विवाह मंडपों का निर्माण कराया जायेगा. महिलाओं के स्वास्थ्य को बढावा देने के लिए जिम खोले जाएंगे, जिसमें महिला ट्रेनर्स की मौजूदगी होगी. महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट का निर्माण कराया जायेगा.राज्य के प्रमुख शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की स्थापना करवाई जाएगी.राज्य के प्रमुख शहरों में महिलाओं के लिए पिंक बस सर्विस शुरू की जाएगी, इसमें ड्राइवर, कंडक्टर सभी महिला होंगी. महिला पर्यटक गाइड की नियुक्ति की जाएगी.महिलाओं को ई-रिक्शा खरीदने के लिए मदद राशि दी जाएगी. छठ पूजा में लिए होमस्टे की सुविधा के लिए सरकार मदद देगी.

पुलिस सेवा में नियुक्त की गई महिलाओं को लिए बजट में खास प्रावधान किया गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार महिला सिपाहियों के रहने के लिए थाने के आसपास ही इंतजाम करेगी. उन्हे उनके नजदीकी थानों के पास ही मकान किराये पर लेकर दिया जायेगा.

उद्योगों को बढावा देने के लिए प्रस्ताव : कंपनियों से कंप्रेस बायोगैस प्लांट की स्थापना राज्य सरकार करवाएगी. दवा उत्पादन कंपनियों के लिए प्रोत्साहन नीति बनेगी.

बिहार से बाहर जाने वालों के लिए बनेंगे हेल्प सेंटर्स : राज्य सरकार ने प्रदेश से पलायन करने वाले प्रदेश के लोगों के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में हेल्प सेंटर बनाने की बात कही है. इससे प्रवासी बिहारियों को कठिन समय में मदद मिल पायेगी.

स्वास्थ के क्षेत्र में बजट में प्रस्ताव :  राज्य में  प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी. 108 नगर चिकित्सा केंद्र और कैंसर  से पीडित मरीजों के लिए विशेष केयर सेंटर बनाए जाएंगे. सरकार ने बजट में बेगूसराय में  कैंसर अस्पताल बनवाने का ऐलान किया है.

छात्रों के लिए बजट में प्रावधान : ज्यादा पिछड़े स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप दर को दोगुना किया जाएगा.एसी एसटी,  पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लिए प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा.

बिहार में 8 नये एयरपोर्ट बनेंगे : वित्त मंत्री ने अपने बजट में ऐलान किया कि अगले तीन महीने में पूर्णिया से फ्लाइट सर्विस को शुरु कर दिया जायेगा. निर्माण कार्य में जो कुछ रह गया है, उसे तीन महीने के अंदर पूरा कर लिया जायेगा.  इसके अलावा  राजगीर, सुल्तानगंज और रक्सौल में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनवाए जाएंगे.

बिहार के किसी भी कोने से पटना पहुंचने में लगेंगे 4 घंटे: इस बजट में सरकार ने ये टारेगट रखा है कि ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि राज्य के किसी भी हिस्से से राजधानी पटना पहुंचने में केवल 4-5 घंटे का समय लगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news