पटना : (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ) बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम Bihar Board 12th Result घोषित कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और इंटरमीडिएट काउंसिल के अध्यक्ष आनंद किशोर ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि सीवान के मृत्युंजय कुमार ने 96.20% अंक प्राप्त कर टॉप किया है. वहीं पटना के तुषकर कुमार आर्ट सब्जेक्ट से और शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने टॉप किया है .वहीं 87.21 % बिहार इंटर में पास किया है …मृत्युंजय कुमार साइंस सब्जेक्ट से इंटरमीडिएट की परीक्षा दिया था, जिसमें वो सबसे अव्वल स्थान प्राप्त किया है .
वहीं साइंस सब्जेक्ट से दूसरे स्थान पर सिमरन गुप्ता (95.40%), वरुण कुमार सीतामढ़ी और तीसरे स्थान पर प्रिंस कुमार (गोपालगंज) ने कब्जा जमाया है
श्री आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी करते हुए।https://t.co/QSeR8IgRVZ
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 23, 2024