Friday, October 18, 2024

Bihar BJP: मांझी के अपमान को क्या बीजेपी दलित अपमान के मुद्दे में बदल पाएगी, मांझी ने क्यों दिलाई राम विलास पासवान की याद

बिहार बीजेपी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) कंधे पर सवार होकर दलित वोटरों को लुभाने की कोशिश में लगी हुई है. सीएम नीतीश कुमार के विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से की गई तू-तड़ाक के विरोध मंगलवार को हम पार्टी के मौन सत्याग्रह में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा शामिल हुए थे. और अब बुधवार को बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल से जीतन राम मांझी का एक वीडियों शेयर किया है जिसमें वो पीएम मोदी को धन्यवाद देते नज़र आ रहे हैं.

मांझी ने दिया पीएम मोदी को धन्यवाद

बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल से जारी एक वीडियो में हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी बोल रहे हैं कि, “बिहार विधानमंडल में हुई घटना से दलित समाज शर्मसार है. रामविलास पासवान जी को भी नीतीश कुमार ने प्रताड़ित किया था, वैसे ही मुझे भी प्रताड़ित करने का काम नीतीश कुमार कर रहे हैं. उस समय भी रामविलास पासवान जी को माननीय मोदी जी ने साथ दिया था, और आज भी मेरा साथ दिए. इसके लिए सभी दलित मोदी जी के आभारी हैं.”

पासवान का बंगला खाली कराने की याद दिला रहे है यूजर्स

हलांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद कई एक्स यूजर्स बीजेपी को याद दिला रहे है कि कैसे उसने 31 मार्च 2022 को दिल्ली में रामविलास पासवान के बंगले को खाली कराने का काम किया था. इसी पोस्ट पर एक कमेंट में Drx सुनील यादव नाम के यूज़र ने लिखा, “पासवान साहब को बाहर रोड पे मोदी ने फेंक दिया था, पासवान को राजद ने राज्यसभा भेजा, उनको घर बचाया, उसी घर से बाहर मोदी ने किया. मांझी को सीएम किसने बनाया सभी को पता है. ये बीजेपी आरएसएस हमेशा से दलित विरोधी रही है जिसने हमेशा बाबा साहेब को गाली दी “

ये भी पढ़ें-Assembly election 2023: मोदी ने राहुल को कहा ‘मूर्खों के सरदार’, भूपेश बघेल बोले “अहंकार रावण का नहीं रहा तो मोदी का कहां टिकेगा”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news