19 तारीख यानी मंगलवार को इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक दिल्ली में होने वाली है. इस बैठक के अजेंड़े और गठबंधन में नेताओं की स्थिति को लेकर जितना गठबंधन चुप है उतना ही बीजेपी हमलावर है. खासकर बिहार बीजेपी जो दावा कर रही है कि अब नीतीश कुमार का गठबंधन का संयोजक और देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना सपना ही रह जाएगा.
लालू और तेजस्वी यादव पहुंचे दिल्ली
मंगलवार की बैठक में शामिल होने नेता दिल्ली पहुंचने लगे है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव भी दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली पहुंच लालू यादव ने दावा किया कि, “INDIA गठबंधन की बैठक के लिए हम सब लोग यहां आए हैं…इस बार INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी. सब एकजुट हैं और इसी एकता के साथ हम मोदी सरकार को उखाड़ फेकेंगे.”
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन की बैठक पर RJD प्रमुख लालू यादव ने कहा, “INDIA गठबंधन की बैठक के लिए हम सब लोग यहां आए हैं…इस बार INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी। सब एकजुट हैं और इसी एकता के साथ हम मोदी सरकार को उखाड़ फेकेंगे।” pic.twitter.com/0vDSUjmFuG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2023
INDIA गठबंधन एक है, जिसकी जो ज़िम्मेदारी बनेगी उसे हम निभाएंगे-तेजस्वी यादव
वहीं, दिल्ली पहुंचने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “सभी चीजों पर बात होगी. कमेटी का काम कमेटी देख रही है. चुनाव को लेकर जो तैयारियां होनी चाहिए, वो हम कर रहे हैं…INDIA गठबंधन एक है, जिसकी जो ज़िम्मेदारी बनेगी उसे हम निभाएंगे. ज्यादातर क्षेत्रीय पार्टियां INDIA गठबंधन के साथ हैं…सब का मकसद एक ही है कि सत्ता परस्त शक्तियों को सत्ता से बेदखल करना…”
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन की बैठक पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “सभी चीजों पर बात होगी। कमेटी का काम कमेटी देख रही है। चुनाव को लेकर जो तैयारियां होनी चाहिए, वो हम कर रहे हैं…INDIA गठबंधन एक है, जिसकी जो ज़िम्मेदारी बनेगी उसे हम निभाएंगे। ज्यादातर क्षेत्रीय… pic.twitter.com/Hv1OfP6KOv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2023
नीतीश कुमार का समय चला गया- सुशील मोदी
वहीं INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर बीजेपी में भी माहौल गर्म है. खासकर बिहार बीजेपी नीतीश कुमार के गठबंधन के संयोजक या प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर काफी चिंतित नज़र आ रही है. शायद उसे डर है कि अगर नीतीश कुमार का नाम इंडिया गठबंधन के किसी बड़े पद क लिए आ गया तो बिहार में उसकी बची कुची संभावनाएं भी खत्म हो जाएंगी. खासकर बिहार में जाति गणना, आरक्षण का दायरा बढ़ाना और अब शराब बंदी को सफल दिखाने के लिए कराए जा रहे सर्वेक्षण की खबरों के बाद बीजेपी के पास मुद्दों का जैसे आकाल ही पड़ गया है, इसलिए बिहार बीजेपी का बड़ा नाम और सांसद सुशील मोदी ने इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर कहा, “नीतीश कुमार का समय चला गया, जबसे उन्होंने विधानमंडल में दलित और महिलाओं के बारे में ओछी टिप्पणी की उसके बाद से संयोजक पद के लिए उनकी जो दावेदारी थी वह भी चली गई. प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना तो दूर की बात उनकी तो संयोजक की दावेदारी भी गई…”
#WATCH भाजपा सांसद सुशील मोदी ने INDIA गठबंधन की बैठक पर कहा, “नीतीश कुमार का समय चला गया, जबसे उन्होंने विधानमंडल में दलित और महिलाओं के बारे में ओछी टिप्पणी की उसके बाद से संयोजक पद के लिए उनकी जो दावेदारी थी वह भी चली गई। प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना तो दूर की बात उनकी… pic.twitter.com/8Do5nMcDd7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2023
वाराणसी से चुनाव लड़ के दिखाओ- गिरिराज सिंह
वहीं, पटना में बीजेपी के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “अगर INDI गठबंधन में किसी में हिम्मत है तो एक व्यक्ति वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े…यह सब बहाना है…अगर हिम्मत है तो मैं चुनौती देता हूं कि नीतीश कुमार PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ें.”
#WATCH पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “अगर INDI गठबंधन में किसी में हिम्मत है तो एक व्यक्ति वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े…यह सब बहाना है…अगर हिम्मत है तो मैं चुनौती देता हूं कि नीतीश कुमार PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ें।” pic.twitter.com/CwfB9Y08fI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2023
कुल मिलाकर कहें तो इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर जितना उसके सहयोगी पार्टियां बात करने से बच रही है वहीं बीजेपी गठबंधन को लेकर जमकर बयान बाजी कर रही है. खासकर 5 राज्यों में तीन राज्यों की जीत के बाद कांग्रेस की स्थिति गठबंधन में कमज़ोर होने और नीतीश कुमार की ताकत बढ़ने की खबरों के बीच बिहार बीजेपी की बेचैनी साफ नज़र आ रही है.
ये भी पढ़ें-PM Modi in Varanasi: पीएम ने दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया