Saturday, August 30, 2025

Bihar Assembly Election: फिर दौड़ाए गए मंत्री, इसबार ग्रामीण विकास मंत्री को नीतीश कुमार के गृह जिला में जान बचाकर पड़ा भागना

- Advertisement -

Bihar Assembly Election: बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और जदयू विधायक कृष्णमुरारी शरण को नालंदा जिले के हिलसा क्षेत्र में भीड़ से जान बचा कर भागना पड़ा. घटना बुधवार की है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मंत्रियों का पीछा कर रही भीड़ नज़र आ रही है. पीटीआई ने बाद में अधिकारियों के हवाले से खबर दी गई की दोनों मंत्री सुरक्षित निकल गए थे.
आपको बता दें, नालंदा जिला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है.

Bihar Assembly Election: क्या है पूरा मामला

यह घटना हिलसा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले मलावा गाँव में उस समय घटी जब के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और जदयू विधायक कृष्णमुरारी शरण एक सड़क दुर्घटना में मारे गए आठ ग्रामीणों के लिए आयोजित प्रार्थना सभा-सह-अनुष्ठान में शामिल होने गए थे.
23 अगस्त को एक टेंपो और ट्रक की टक्कर में सात महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में क्या है

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कथित तौर पर मंत्री श्रवण कुमार को भागते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि गुस्साई भीड़ बाँस की लाठियाँ और पत्थर लेकर उनका पीछा कर रही थी. भारत नऊ स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका.


हलांकि एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण कथित तौर पर मंत्री के देरी से दौरे से नाराज़ थे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजनेताओं ने पीड़ित परिवारों के प्रति “कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई” और न ही उनके लिए किसी मुआवजे की घोषणा की.
समाचार चैनल के अनुसार, जदयू प्रवक्ता धनंजय देव ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय लोग राजनेताओं की कार्यशैली से नाराज़ हैं.

पटना में स्वास्थ्य मंत्री को भी भीड़ ने दौड़ा दिया था

आपको याद होगा अभी पिछले हफ्ते ही, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता मंगल पाण्डेय को पटना के अटल पथ पर जनता ने दौड़ा दिया था. भीड़ ने मंगल पांडे की गाड़ी का पीछा किया और गाड़ी के शीशे भी तोड़े दिए थे. ये तस्वीरें पटना के अटल पथ पर, 15 अगस्त को मिली दो बच्चों की लाश से जुड़ा मामला में कई घंटे तक लगाए जाम के दौरान देखने को मिली थी.

ये भी पढ़ें-Cloudbursts in Uttarakhand: मुख्यमंत्री ने कहा, रुद्रप्रयाग और चमोली में मलबे के कारण फंसे कई परिवार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news