Radhika Yadav murder case – हरियाणा का स्टेट लेवल खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. राधिका के पिता ने स्वीकर कर लिया है है उन्होने ही अपनी बेटी की हत्या की है. ये जानकारी जितनी चौंकाने वाली है , उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात हत्या की वजह है.
Radhika Yadav murder : पिता ने ही मारी गोली
एफआईआर के मुताबिक हत्या के कारणों के बारे में कहा गया है कि राधिका यादव को उनके पिता ने खुद ही गोली इसलिए मार दी क्योंकि लोग उन्हें ‘बेटी की कमाई खाने’ का ताना देते थे जिससे वो परेशान थे. दरअसल गुरुवार को उस समय सनसनी मच गई जब गुरुग्राम से ये खबर आई कि राज्य की होनहार टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को उनके घर पर ही गोली मार दी गई है, और अस्पताल ले जाते जाते उनकी मौत हो गई. इस खबर ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया .
हत्या की वारदात सुबह 1030 बजे हुई जब राधिका अपने घर की रसोई में खाना बना रही थी. उसी समय किसी ने उन्हें पीछे से गोली मार दी. उन्हें तीन गोली मारी गई, जो कमर के उपर लगी थी. वारदात के बाद जब पुलिस मौके पर पुंची तो वहां उन्हें तीन खाली खोके और एक जिंदा कारतूस मिला. घटना के बाद से ही ये आशंका जताई जा रही थी कि हत्या के पीछे को घर का ही व्यक्ति हो सकता है.
पिता दीपक यादव ने कबूला गुनाह
गुरुग्राम पुलिस की एफआईआर के मुताबिक आरोपी दीपक यादव ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल लिया है. गुनाह कबूल करते हुए उसने बताया कि गांव के लोग उसे बेटी की कमाई खाने का ताना देते थे. उसे कहते थे कि वो अपनी बेटी की लड़की की कमाई खा रहा है. इन तानों के कारण दीपक को गहरा मानसिक आघात पहुंचा था. हलांकि दीपक यादव ने पुलिस को दिये अपने स्टेटमेंट में कहा कि उनकी बेटी राधिका एक बेहतरीन टेनिस प्लेयर थी, जिसने कई नेशनल लेवल ट्रॉफीज जीती थी, लेकिन कंधे की चोट के बाद वो खेल से दूर हो गई और अपने लिए एक टेनिस एकेडमी खोल ली थी.
राधिका से पिता रहते थे नाराज क्योंकि …
राधिका ने खुद टेनिस छोड़ने के बाद टेनिस अकादमी खोल ली थी,जो दीपक यादव को पसंद नहीं था. इससे भी ज्यादा उसके पिता राधिका के सोशल मीडिया पर रील्स बनाने की आदत से नाराज थे. दीपक यादव को लगता था कि बेटी सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर परिवार की इज्जत को नुकसान पहुंचा रही है. जब दीपक यादव ने राधिका से उसकी टेनिस एकादमी बंद करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया. दीपक इसके बाद लगातार तनाव में रहने लगा. पुलिस को दिये बयान ने उसने बताया कि जब वो दूध लेने गांव वजीराबाद जाता था, तो लोग सोशल मीडिया पर बनी उसकी रील्स दिखाते और टेनिस एकेडमी को लेकर ताने मारते थे, जिससे उसे गुस्सा आता था.
बेटी को तीन गोलियां मारी
दीपक यादव ने इस घटना को अपनी लाइसेंसी बंदूक से अंजाम दिया. जिस समय घटन हुई राधिका की मां भी घर में ही मौजूद थी. घर मे केवल तीन लोग थे. माता पिता और राधिका. राधिका की मा की तबियत खराब थी इस लिए वो दूसरे कमरे में आराम कर रही थी. उसी समय दीपक यादव ने अपनी .32 बोर की पिस्तौल से रसोई घर के बाहर से तीन गोलिया दागी, जो सीधे रसोई में काम कर रही राधिका को लगी. गोली की आवाज सुनकर मां कमरे से बाहर आई तो राधिका को फर्स पर खून से लथपथ देखा. इस बीच राधिका के चाचा और चचेरा भाई भी पहुंच गये. चाचा कू शिकायत पर ही पुलिस ने पिता के खिलाफ जांच की.
राधिका के चाचा कुलदीप यादव और उनके बेटे पीयूष जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने राधिका को किचन में खून से लथपथ गिरे देखा, उन्होने बताया कि ड्रॉइंग रूम की मेज पर रिवॉल्वर रखी हुई थी, जिसमें पांच फायर के खोल और एक जिंदा कारतूस मौजूद था. राधिका को पास के सेक्टर-56 ASIA MARIANGO HOSPITAL ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पहल गुमराह करने की कोशिश की फिर टूट गया दीपक यादव
पुलिस के मुताबिक उन्होंने मौके पर मौजूद खून के सैंपल्स और फिंगरप्रिंट वगैरह की जांच कई और जब दीपक यादव ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
मां मंजू यादव ने फिलहाल पुलिस को बयान नहीं दिया है.उशन केवल इतना कहा कि उसे कुछ पता नहीं चला कि यह सब कैसे हुआ. उन्हें नहीं पता कि उनके पति ने बेटी को गोली क्यों मारी, जबकि उसका चरित्र ठीक था.