Thursday, April 24, 2025

Bajrang Dal- इंदौर लाठीचार्ज मामले में पुलिस पर कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन हाजिर, भोपाल के अधिकारी करेंगे जांच

इंदौर- गुरुवार देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने नाराज़गी जताते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस लाठीचार्ज में बजरंग दल के कुछ सदस्यों को चोटें आईं है. पार्टी की नाराजगी का संज्ञान लेते हुए शिवराज सिंह सरकार ने कहा है कि उसने विरोध के साथ-साथ पुलिस कार्रवाई का भी संज्ञान लिया है, और पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए.

थाना प्रभारी पर गिरी गाज

बीजेपी की नाराजगी के बाद, इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही पलासिया थाना प्रभारी संजय सिंह को थाने से हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले में धारा 147, 188, 332 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है. हलांकि एफआईआर में आरोपियों के नाम नहीं लिए गए है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

भोपाल से एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे जांच

इसके साथ ही इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने बताया कि, मामले की गंभीरता को देखते हुए ये फैसला किया गया है कि, इस मामले में भोपाल से एडीजी स्तर के अधिकारी इंदौर आकर जांच करेंगे.

बजरंग दल बिना अनुमति कर रहा था प्रदर्शन- पुलिस

वहीं गुरुवार शाम बजरंग दल के प्रदर्शन पर पुलिस क कहना है कि, बजरंग दल के कार्यकर्ता शहर के व्यस्त चौराहे पलासिया चौक पर धरना दे रहे थे, जिसके कारण ट्रैफिक जाम हो गया. प्रदर्शन का मेसेज व्हाट्स एप पर चला था लेकिन उन्होंने विधिवत कोई अनुमति किसी अधिकारी से नहीं ली थी. प्रदर्शन का कारण बजरंग दल के कार्यकर्ता पर साल 2022 के सितंबर माह में पलासिया थाने में दर्ज प्रकरण और बढ़ते हुए पब कल्चर से नशे की प्रवृत्ति का विरोध करना बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था जिन्हें रात में ही मुचलके पर छोड़ दिया गया. घटना में चार पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है और एक वाहन में तोड़फोड़ की गई है.

 

ये भी पढ़ें- बच्चे का शव Hand Bag में लेकर घर पहुंचा पिता,जबलपुर मेडिकल अस्पताल ने नहीं दिया शव वाहन

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news