Friday, January 16, 2026

Bhagalpur: 2 दिन से लापता महिला की मिली लाश, नाराज़ परिजनों ने पुलिस की जीप फूंकी, पत्रकारों को भी पीटा

Bhagalpur, ब्यूरो रिपोर्ट: भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में रविवार तड़के जमकर हंगामा हुआ. बीते 2 दिन से लापता महिला का शव मिलने के बाद उसके नाराज़ परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची. परिजनों ने पुलिस जीप में भी आग लगा दी और पत्रकारों को भी पीटा.

Bhagalpur
Bhagalpur

2 दिन बाद मृतक महिला का शव मिला

दरअसल, शुक्रवार को महिला शोभा देवी दूध बेचने के लिए निकली थी. इसके बाद से वह लापता थी. परिजनों ने पुलिस से लिखित शिकायत भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. 2 दिन बाद मृतक शोभा देवी की लाश रंगरा गांव से बरामद हुई. जिसके बाद परिजन भड़क गए और जमकर हंगामा किया.

स्थिति पर काबू पाने पुलिस को करनी पड़ी भारी मशक्कत

लाश मिलने पर नाराज परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप था कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रही. हंगामे के दौरान खबर कवर कर रहे प्रिंट मीडिया के दो पत्रकारों को भी पीटे जाने की खबर है. परिजन इतने नाराज़ थे कि उन्होंने पुलिस वाहन में आग लगा दी और पुलिस को भी दौड़ा लिया. हलांकि बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस स्थिति पर काबू पा सकी. घटना के बाद नवगछिया एसडीपीओ नवगछिया एसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की तफतीश में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: Kamal Nath: बीजेपी में जाने की चर्चाओं के बीच बोले कमल नाथ “मेरी…

Latest news

Related news