Bhagalpur, ब्यूरो रिपोर्ट: भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में रविवार तड़के जमकर हंगामा हुआ. बीते 2 दिन से लापता महिला का शव मिलने के बाद उसके नाराज़ परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची. परिजनों ने पुलिस जीप में भी आग लगा दी और पत्रकारों को भी पीटा.

2 दिन बाद मृतक महिला का शव मिला
दरअसल, शुक्रवार को महिला शोभा देवी दूध बेचने के लिए निकली थी. इसके बाद से वह लापता थी. परिजनों ने पुलिस से लिखित शिकायत भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. 2 दिन बाद मृतक शोभा देवी की लाश रंगरा गांव से बरामद हुई. जिसके बाद परिजन भड़क गए और जमकर हंगामा किया.
रविवार को भागलपुर के जिला नवगछिया महिला का शव मिलने के बाद नाराज़ परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने पुलिस जीप में आग लगा दी और दो अखबार के पत्रकारों को भी पीटा #Bihar #BiharNews #biharpoltics #Bhagalpur #crime #biharcrime pic.twitter.com/dMajRylrHa
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 18, 2024
स्थिति पर काबू पाने पुलिस को करनी पड़ी भारी मशक्कत
लाश मिलने पर नाराज परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप था कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रही. हंगामे के दौरान खबर कवर कर रहे प्रिंट मीडिया के दो पत्रकारों को भी पीटे जाने की खबर है. परिजन इतने नाराज़ थे कि उन्होंने पुलिस वाहन में आग लगा दी और पुलिस को भी दौड़ा लिया. हलांकि बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस स्थिति पर काबू पा सकी. घटना के बाद नवगछिया एसडीपीओ नवगछिया एसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की तफतीश में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें: Kamal Nath: बीजेपी में जाने की चर्चाओं के बीच बोले कमल नाथ “मेरी…