Thursday, January 29, 2026

बेतिया : घटिया मटिरियल से हो रहा था नाला निर्माण,ऑन स्पॉट पहुंचकर महापौर ने रुकवाया काम

संवाददाता सोहन प्रसाद, बेतिया: बेतिया (Bettiah) लोकसभा चुनाव से पहले हर जगह पर ताबड़तोड़ तरीके से  सरकारी कामों को पूरा किया जा रहा है. बेतिया में  काफी दिनों से नगर निगम के वार्ड 26 के न्यू कॉलोनी में नाला बनाने की मांग पर  काम शुरु हुआ लेकिन लोगों की शिकायत थी कि काम एकदम नकली हो रहा है. लोकल सफेद बालू का इस्तेमाल करके घटिया निर्माण करया जा रहा है . शिकायत  महापौर गरिमा देवी सिकारिया को भी मिली और आज उन्होंने ऑन स्पॉट पहुंच छानबीन कर डाली.

Bettiah
Bettiah

Bettiah: नाला बनाने में इस्तेमाल हो रहा घटिया बालू

नया टोला में करीब पांच लाख की लागत से नाला बनवाया जा रहा है, जिसमें लोगों ने शिकायत की कि ठेकेदार तय मटेरियल को छोड़ कर सफेद लोकल बालू और घटिया मटेरियल का इस्तेमाल करके प्राक्कलन से कम चौड़ा नाला बनवा रहा है. शिकायत करने वाले बबलू कुमार, मोनू , राजू प्रसाद, बंटी कुमार, लाल साहब सिंह समेत कई लोगों ने  मौके पर पहुंची महापौर को बताया कि इससे पहले भी  उन लोगों ने नगर निगम कार्यालय जाकर जूनियर इंजीनियर(JE) मनीष कुमार से इसकी शिकायत की थी.

महापौर ने ताजा स्थिति को देखते हुए दिया काम रोकने का आदेश

महापौर ने योजना स्थल पर पहुंच कर शिकायत की जांच करने के बाद नाले के काम को रुकवाने का आदेश दिया है. लोगों ने यह भी बताया कि योजना के दबंग ठेकेदार ने जेई के निर्देश को दरकिनार करते हुए 70 से 80 फीट की लम्बाई में घटिया मटेरियल से नाला निर्माण करा दिया गया है. महापौर की कार्रवाई से स्थानीय लोग खुश हैं और घटिया नाले का निर्माण कार्य को तत्काल रोकने के आदेश देने पर महापौर को मुहल्लेवासियों ने धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें: आपदा की हालत में कैसे करें बचाव, NDRF की टीम ने मॉक ड्रिल…

स्थानीय लोगों से बात करते हुए महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में करोड़ों की राशि से स्वीकृत योजनाओं का निर्माण कार्य जारी है. इसलिए अगर कहीं खराब काम हो रहा है तो उसपर नजर रखने की बहुत जरुरत है. श्रीमती सिकारिया ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार की विकास योजनाओं में खर्च हो रही राशि आम जनता की है. इसलिए इस पर लाभुक जनता नजर रखें और कोई भी शिकायत हो तो उसकी जानकारी जरुर दें.

Latest news

Related news