Monday, July 7, 2025

बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणुदेवी के रिश्तेदार पर किनैपिंग और जबरन जमीन हड़पने का आरोप,CCTV में दर्ज हुई घटना,तेजस्वी यादव ने पूछे तीखे सवाल

- Advertisement -

Bettiah crime : (पटना – संजय कुमार)  भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बिहार की वर्तमान सरकार में मंत्री रेणू देवी के भाई को लेकर गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगे हैं. मामला बेतिया जिले का है, जहां बंदूक की नोट पर एक व्यक्ति से जमीन के कागजात पर हस्ताक्षर कराने का मामला सामने आया है. इस सनसनीखेज घटना ने पूरे क्षेत्र में राजनीतिक संरक्षण में चल रहे भूमाफियाओं के आतंक को एक बार फिर से उजागर किया है.  इस घटना का सीसीटवी फुटेज सामने आया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ये तस्वीर मीडिया के साथ साझा किया है.

Bettiah crime : CCTV में दिखी किडनैपिंग की वारदात 

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति जबरन व्यापारी शिवपूजन महतो को काली कार में विठाकर ले दा रहा है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि  बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री रही रेणू देवी के आदतन अपराधी भाई जो जमीन हड़पने, अपहरण, हत्या, रंगदारी सहित दर्जनों संगीन मामलों में नामज़द है, उसने शनिवार को फिर से बेतिया में एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया और उसे अपने होटल ले जाकर मारपीट की साथ ही पिस्तौल की नोक पर जमीन हड़पने के लिए जबरन साइन कराए.

 तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछे तीखे सवाल

इस सीसीटीवी को दिखाते हुए रविवार को बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में पूरी तरह से राक्षस राज स्थापित हो चुका है. सरकार और उसके मुखिया बेसुध है. हमने सबूत सहित वीडियो मीडिया के साथियों को भी दिया है लेकिन सत्ता प्रमाणित दुर्दांत भाजपाई अपराधियों को कोई नहीं पकड़ सकता. यही मंत्री का भाई किसी अन्य दल का होता तो तथा वो किसी से ऊँची आवाज़ में भी बात कर लेता तो सब छाती पीट-पीटकर विधवा-विलाप कर रहे होते. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि इस ‘दानवराज’ में तो अपहरण, मारपीट, पिस्तौल और ज़मीन कब्जा का मामला आम है. दोनों उपमुख्यमंत्रियों सहित समस्त सरकार को ऐसे दुर्दांत लुटेरे अपराधी, भू-माफिया, शराब माफिया, बालू माफिया और अपहरणकर्ता DK Tax देते है.

घटना के बारे में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक घटना बेतिया के महनागनी गांव की है. गांव के ही एक व्यापारी शिवपूजन महतो को शनिवार को दिनदहाड़े एक कार में पिस्तौल के बल पर बंधक बनाकर किडनैप किया लिया गया. फिर उन्हें पहले एक होटल में दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा, फिर उनसे जबरन जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस ले जाया गया. अपहरणकर्ताओं ने इस पूरे घटनाक्रम को दबंगई से अंजाम दिया और जमीन की कागजात पर साइन कराने के बाद घर जाने के लिए छोड़ भी  दिया.

घटना का जो सीसीटीवी सामने आया है उसमे साफ दिखाई दे रहा है कि एक एक युवक पिस्तौल दिखा कर शिवपूजन महतो को जबरन घसीटते हुए काली कार में बैठाता है. ये वीडियो घटना की पूरी कहानी को बयान करता है. वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति गुस्सा दुखो दे रहा है .

बेतिया क्षेत्र में भूमाफियाओं का आतंक

लोकल लोगो का आरोप है कि इस क्षेत्र में भूमाफिया को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है इस लिए ये लोग यहां इस तरह से बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे देते हैं. कभी लोगों के घर तोड़ देते हैं, तो कभी  उनकी जमीन हड़प लेते हैं. शिवपूजन महतो के साथ हुई घटना ने इस धारणा को और मजबूत कर दिया है.

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. घटना की गंभीरता और लोगों के आक्रोश को देखते मामले की जांच में चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय, के साथ  एसपी शौर्य सुमन और एसडीपीओ विवेक दीप को लगाया गया . पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया है कि घटना में शामिल अपराधियों को जितनी जल्द हो सके गिरफ्तार किया जाएगा.  भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news