संवाददाता सोहन प्रसाद, बेतिया: बेतिया (Bettiah) में बुधवार सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब पता चला कि भाजपा नेता वीरेंद्र राय के बेटे का अपहरण कर लिया गया है. घटना मुफस्सिल थाना के चरंगाहा मिश्रा टोली की है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची और पूरे इलाके की नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी.

भाजपा नेता वीरेंद्र राय के बेटे आदित्य राज रामकृष्ण स्कूल में नौवीं क्लास का छात्र है. वह बुधवार सुबह 8 बजे साइकिल से कोचिंग जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार अपराधी उसे उठा ले गए. घटना के बाद परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. घटना से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया .
घटना के संबंध में घटना के संबंध में बच्चे का चाचा धर्मेंद्र राय ने बताया कि मेरा बेटा और भतीजा आदित्य दोनों कोचिंग जा रहे थे. इसी दौरान आदित्य ने टॉयलेट की बात करते हुए बेटे से कहा कि तुम आगे बढ़ो मैं आता हूं फिर थोड़ी देर बाद पीछे जाकर देखा तो आदित्य की साइकिल गिरी हुई थी. साइकिल पर उसका बैग था और आदित्य वहां से गायब था.
ये भी पढ़ें: Madhubani SI Suspend : सब इंस्पेक्टर ने दिखाई दबंगई, वाहन जांच के दौरान…
पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि लापता छात्र पूर्वी चंपारण के मेहसी से बरामद किया गया है. उसे सकुशल बेतिया लाया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि छात्र वहां पर कैसे पहुंचा. छात्र का अपहरण हुआ था या कोई और बात है.