Wednesday, January 28, 2026

Bengal SIR: वोटर लिस्ट से डिलीट नामों की लिस्ट अब हुई ऑनलाइन, ड्राफ्ट में 58 लाख नाम हटाए गए

Bengal SIR: मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत राज्य की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटाए गए नामों की लिस्ट जारी की.
मौत, जगह बदलने, डुप्लीकेशन, लापता होने और दूसरे कारणों से 2026 की ड्राफ्ट लिस्ट से 58 लाख से ज़्यादा या 5.8 मिलियन मौजूदा वोटर्स को हटा दिया गया है. WB CEO सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटाए गए वोटर्स की सही संख्या 5,820,898 है.

15 जनवरी तक दावे और आपत्तियां जमा की जा सकती है

इलेक्शन कमीशन ने पोर्टल पर कहा है कि, “पीड़ित व्यक्ति ड्राफ्ट रोल 2026 के पब्लिश होने के बाद, दावे और आपत्तियां जमा करने के लिए तय समय के दौरान फॉर्म 6 के साथ घोषणा पत्र और सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स जमा कर सकते हैं,” यह समय 15 जनवरी, 2026 तक है, जिसके बाद फाइनल रोल पब्लिश किए जाएंगे.

जानिए Bengal SIR से कितने नाम किस वजह से हटाए गए

WB CEO सूत्रों द्वारा जारी डेटा के अनुसार, ड्राफ्ट लिस्ट में 24 लाख से ज़्यादा वोटर्स को ‘मृत’ मार्क किया गया है, 12 लाख से ज़्यादा वोटर्स को लापता मार्क किया गया है क्योंकि उन्हें उनके रजिस्टर्ड पते पर ट्रेस नहीं किया जा सका, लगभग 20 लाख वोटर्स अपने निर्वाचन क्षेत्रों से स्थायी रूप से दूसरी जगह चले गए थे और 1.38 लाख वोटर्स के नाम डुप्लीकेट एंट्री के कारण हटा दिए गए. ऊपर बताए गए कारणों के अलावा अन्य कारणों से 57,000 से ज़्यादा नाम लिस्ट से हटा दिए गए.
सही संख्याएँ इस प्रकार हैं-
मृत: 2,416,852 लोग
विस्थापित: 1,988,076 लोग
लापता: 1,220,038 लोग
डुप्लीकेट: 138,328 लोग
अन्य: 57,604 लोग
कुल: 5,820,898 लोग
स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के बाद पश्चिम बंगाल के वोटर्स की ड्राफ्ट लिस्ट अगले साल की शुरुआत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले आई है. पश्चिम बंगाल में SIR का गिनती का चरण पिछले हफ्ते गुरुवार रात को खत्म हुआ.

ये भी पढ़ें-Delhi pollution: दिल्ली का AQI ‘बहुत खराब’, हल्के कोहरे के कारण 200 से ज़्यादा फ्लाइट्स में देरी हुई.

Latest news

Related news