Friday, July 4, 2025

Nawada Strike :डाटा इंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर,आषुलिपिकों का दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल,कर्मियों को समायोजित करने की मांग

- Advertisement -

नवादा : रिपोर्टर- अनिल शर्मा   
बिहार राज्य के डाटा इंट्री आपरेटर्स/कम्प्यूटर ऑपरेटर्स संघ द्वारा सभी कर्मियों के सेवा समायोजन के लिए जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के कर्मियों ने समाहरणालय, नवादा के रैन वसेरा के पास शांतिपूर्ण धराना प्रदर्षन Nawada Strike किया. ये  सांकेतिक हड़ताल Nawada Strike दो दिन तक चलेगी. ये धरणा प्रदर्शन दिनांक 28.11.2023 को एवं 29.11.2023 को करने का निर्णय राज्य स्तर पर लिया गया है.
सभी विभाग के टाडा इंट्री ऑपरेटर्स के द्वारा धरना प्रदशर्न किया गया, जिसमें समाहरणालय के संवर्ग के सभी विभाग, रजिस्ट्री ऑफिस, डीटीओ ऑफिस,जिला जन सम्पर्क कार्यालय, ट्रेजरी, सेल टैक्स, योजना, निर्वाचन, डायट, चेक पोस्ट, सभी प्रखंड, सभी अंचल आदि ऑफिस के कार्य बाधित हुए.
गौरतलब है कि बिहार राज्य के डाटा इंट्री ऑपरेटर/कम्प्यूटर आपरेटर संघ के द्वारा एक मांग विभागी सेवा समायोजन हेतु दिनांक 05.11.2023 को पंचायत से लेकर सचिवालय स्तर तक एक दिवसीय धरना करने के बाद दिनांक 06.11.2023 से 11.11.2023 तक काला बिल्ला लगाकर प्रत्येक सरकारी कार्यालय पंचायत से लेकर सचिवालय तक डाटा इंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, आषुलिपिक और अन्य बेल्ट्राॅन कर्मियों का कार्य दिवस में विरोध का प्रदर्षन किया गया था.

Nawada Strike बेल्ट्राॅन कमियों की मांग – सेवा का समायोजन

बिहार राज्य के डाटा इंट्री ऑपरेटर/कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ नवादा के सचिव ने कहा कि कल तक यदि सरकार एकल मांग ’’सेवा समायोजन’’ पर सकारात्मक बातचीत एवं पहल नहीं करती है तो संघ मजबूर होकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हो होंगे.

आज के इस धरना प्रदर्शन में संघ के सचिव रविन्द्र कुमार, अध्यक्ष गुड्डू कुमार, उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार, महिला अध्यक्षा रजनी कुमारी, भारती कुमारी, नेहा कुमारी, कल्याणी किरण, ऋषि कुमार, सत्य प्रकाष, गोपेष कुमार, प्रवीण कुमार, अभिषेक कुमार, संजय कुमार, अनिष कुमार अंकेष कुमार, अर्चना कुमारी के साथ अन्य ऑपरेटर उपस्थित थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news