Thursday, January 29, 2026

Begusarai road accident: कार और ऑटो की टक्कर में 6 की गई जान, 8 घायल

Begusarai road accident: बिहार के बेगूसराय जिले में कार और ऑटो की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई और 8 घायल है. हादसा मंगलवार सुबह बिहट रतन चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर हुआ. हादसा एक ऑटो-रिक्शा और कार की टक्कर होने से हुआ.

Begusarai road accident, 5 यात्रियों की मौके पर हुई मौत

जानकारी के मुताबिक 6 में से 5 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक घायल की स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब कार ने विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की.

ऑटो-रिक्शा चालक भाग गया

बेगूसराय के एसपी मनीष ने हिंदुस्तान टाइम्स अखबार को बताया, “यातायात और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची. डॉक्टरों ने उनमें से पांच को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक ने दम तोड़ दिया. तीन अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है.” एसपी ने कहा, “यह दुर्घटना सुबह 5.30 बजे हुई, जब तेज रफ्तार ऑटो विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गया. टक्कर के बाद ऑटो-रिक्शा चालक मौके से भाग गया. मामला दर्ज कर लिया गया है.” टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो-रिक्शा का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ऑटोरिक्शा में ग्यारह लोग सवार थे, जबकि

कार में तीन लोग सवार थे.

घायलों में से एक बबलू शर्मा ने बताया, “हम ऑटो-रिक्शा की अगली सीट पर बैठे थे. अचानक एक सफेद रंग की कार हमारी गाड़ी से टकरा गई.”

मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें-Hathras stampede: SDM, CO समेत 6 अधिकारी निलंबित, SIT रिपोर्ट में भोले बाबा को…

Latest news

Related news