संवाददाता धनंजय झा, बेगूसराय : बेगूसराय में आग Begusarai Fire की घटना ने तांडव मचा कर रख दिया.घटना बछवारा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 की है, जहां आग लगने से कई घर जलकर राख हो गये . वहीं इस आगलगी में दो बच्चों समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई . पुलिस ने आग से दो लोगों के शव को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि बीती रात शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गई . आग ने इतना विकराल रूप ले रखा था कि धीरे-धीरे आसपास के घरों में भी आग लग गयी.
Begusarai Fire से बच नहीं पाए चारों लोग
आग लगते ही मुहल्ले में भगदड़ की स्थिति बन गई. लोग आग बुझाने के लिए इधर उधर भागते नजर आये, देखत ही देखते आग ने इतना विकराल रुप ले लिया कि सब कुछ कुछ समय मे जल कर राख हो गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक घर के अंदर चार लोग थे, सभी अंदर ही फंस गये और जिंदा जल गये. आग लगने की घटना उस समय हुई जब सभी लोग सो रहे थे. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है. दो बच्चों के शव को निकाला गया . स्थानीय लोगों के मुताबिक नीरज कुमार पत्नी कविता देवी पुत्र लव और कुश अपने घर मे सोये हुए थे, तभी शॉर्ट सर्किट के घर के तार आग लग गई.जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने इतना विकराल रूप ले रखा कि घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया.