Bihar polls:मंगलवार को पटना के गांधी मैदान से बिहार में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव अभियान में एक नया रंग जोड़ते हुए राज्य की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 243 वैन भेजी हैं. इस वैन पर बड़ा स्क्रीन लगा है, जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ दिखाई जाएगी. बीजेपी का कहना है कि उसका ये अभियान लोगों को ये एहसास कराने के लिए है कि राजनीति का असली उद्देश्य सेवा है.
पीएम के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी मना रही है सेवा पखवाड़ा
बिहार भाजपा एक्स हैंडल से पोस्ट किए गए इस कार्यक्रम के बारे में लिखा गया कि, “सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हर विधानसभा क्षेत्र तक जाने के लिए गांधी मैदान, पटना से “चलो जीतें हैं” अभियान के तहत 243 सेवा रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.”
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हर विधानसभा क्षेत्र तक जाने के लिए गांधी मैदान, पटना से “चलो जीतें हैं” अभियान के तहत 243 सेवा रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
ये सेवा रथ केवल वाहनों का काफिला नहीं हैं, बल्कि यह संगठन के उस विचार का प्रतीक हैं, जिसमें हर नागरिक तक सेवा और समर्पण… pic.twitter.com/kHGqjw84bZ
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) September 16, 2025
Bihar polls: समाज में नई सोच और नई ऊर्जा भरने का है दावा
भाजपा के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट में दावा किया गया कि, “आने वाले दिनों में ये रथ बिहार के हर गांव, हर गली और हर मोहल्ले तक जाकर जनता को यह अहसास कराएँगे कि राजनीति का असली उद्देश्य सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि समाज की सेवा और अंतिम व्यक्ति तक बदलाव पहुँचाना है.”
पोस्ट में आगे लिखा है कि, “इसी कड़ी में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणादायी बचपन और संघर्षों पर आधारित फिल्म “चलो जीते हैं” भी बिहार की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शित की जाएगी. यह फिल्म हर नागरिक को यह सिखाएगी कि कठिनाइयों से जूझकर भी सेवा, संघर्ष और संकल्प की राह चुनने वाला ही समाज का सच्चा सेवक होता है.”
पार्टी ने दावा किया कि उनका अभियान ” समाज में नई सोच और नई ऊर्जा भरने वाला है”.
वडनगर के लड़के की कहानी है “चलो जीते हैं”
यह लघु फिल्म आज़ादी के बाद गुजरात के वडनगर में रहने वाले नरेंद्र या नारू नाम के एक लड़के के बारे में है, जहाँ मोदी ने अपना बचपन बिताया था। इसके सारांश के अनुसार, यह लड़का स्वामी विवेकानंद के इस कथन से प्रेरित है, “जो दूसरों के लिए जीते हैं, वही असल में जीते हैं.”
इस अवसर पर बिहार प्रभारी विनोद तवड़े, प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जयसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, राज्य के मंत्री मंगल पांडे, बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतु राज सिन्हा मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-Bihar polls: सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना हुई ब्याज मुक्त


