Tuesday, August 5, 2025

Bihar Election:’मौलाना तेजस्वी यादव ने क्या कभी संविधान पढ़ा है’, वक्फ एक्ट पर दिए बयान को लेकर तेजस्वी पर भड़की बीजेपी

- Advertisement -

Bihar Election: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर की गई टिप्पणी और सत्तारूढ़ सरकार पर बीआर अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का अनादर करने का आरोप लगाने के लिए आलोचना की. बीजेपी ने तेजस्वी यादव को मौलान तेजस्वी यादव बताया और उनपर तुष्टीकरण का आरोप लगाया.

‘मौलाना तेजस्वी यादव ने क्या कभी संविधान पढ़ा है’

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा, “मैं ये जानना चाहता हूं, नमाजवादी, तुष्टीकरण के मसीहा, मौलाना तेजस्वी यादव जी ये बताइये हमें, आप संविधान कभी पढ़ें हैं. कभी उसकी मूल भावना को चरितार्थ किया है. जो कानून संसद में पारित हुआ, माननीय राष्ट्रपति जी ने उसे स्वीकृति वो कैसे कोई प्रदेश…वैसे तो आप अगले 50 साल बिहार में सत्ता में आने वाली नहीं है. लेकिन क्या कोई प्रदेश की सरकार केंद्र से पारित कानून को कूड़ेदान में डाल सकती है. ”

9वीं फेल तेजस्वी यादव सुप्रीम कोर्ट से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं

इसके साथ ही गौरव भाटिया ने तेजस्वी यादव के वक्फ बिल को कूड़ेदान में फैंकने को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “हम सभी जानते हैं कि यह मामला (वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ याचिका) सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, जिसने आदेश सुरक्षित रखा है. तेजस्वी यादव का ऐसा अराजकतावादी रवैया क्यों है और वे सुप्रीम कोर्ट को क्यों नीचा दिखा रहे हैं? जब सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक कोई फैसला नहीं सुनाया है, तो वे कैसे दावा कर सकते हैं कि यह कानून असंवैधानिक है? क्या 9वीं फेल तेजस्वी यादव सुप्रीम कोर्ट से ज़्यादा महत्वपूर्ण हो गए हैं?… उन्होंने आगे कहा कि जंगल राज कैसा होता है. और फिर खुद इसके जवाब देते हुए कहा कि जंगलराज लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव जैसा होता है…”

Bihar Election, बिहार की जनता ने यादव परिवार को एक दशक से ज़्यादा समय दिया

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, “… तेजस्वी यादव अब 20 महीने मांग रहे हैं, इस बीच बिहार की जनता ने यादव परिवार को एक दशक से ज़्यादा समय दिया… इंसान की जान की कीमत खत्म हो गई… तेजस्वी यादव अब युवाओं की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ़ अपनी पार्टी की याद आती है. वे अभी तक अपने परिवार से बाहर का कोई अध्यक्ष नहीं बना पाए हैं. उन्होंने कभी अपने परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनने का मौक़ा नहीं दिया… अब वे युवाओं की बात कर रहे हैं?…”

ये भी पढ़ें-Trump warns Elon Musk, कहा- ‘एलन को शायद अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी और…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news