गुरुवार रात उत्तर प्रदेश के कानपुर के बांसमंडी इलाके में एआर टावर में आग लग गई. बताया गया की आग रात 1:30 बजे के आस-पास आग लगी थी. आग जहां लगी वो मार्केट का इलाका है. इस मार्किट में कपड़े की दुकाने थी. और पूरा मार्किट कपड़े से भरा हुआ है.
आग इतनी भीषण थी कि आस-पास के जिलों से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा. कानपुर के ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि, “दमकल की 15-16 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं. आर्मी, एयरफोर्स की गाड़ियां भी मौजूद हैं.”
आग पर काबू पाया गया
उत्तर प्रदेश फायर ब्रिगेड के उप निदेशक अजय कुमाj ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने “बहुत अच्छा काम किया है. सुबह तक आग पर लगभग काबू पा लिया गया था. स्थिति नियंत्रण में है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.”
#WATCH उत्तर प्रदेश: कानपुर के बांसमंडी इलाके के एआर टावर में आग लग गई। pic.twitter.com/eP9jT8AKXy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा हालात काबू में
वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, ने भी इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि, “लगातार दमकल विभाग आग पर काबू पाने में जुटा है. स्थिति नियंत्रण में है. अन्य जिलों से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई हैं.”
ये भी पढ़ें- आजम खान के घर पोटली फेंके जाने से सनसनी , तंजीन फातिमा ने पुलिस…

