समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान Azam Khan करीब 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा होने वाले हैं. उनके स्वागत के लिए जेल के बाहर सपा कार्यकर्ताओं, नेताओं और समर्थकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भीड़ बढ़ने से पुलिस समर्थकों को हटा रही है. कई वाहनों पर जुर्माना भी लगाया गया है.
सीतापुर में लगाई गई धारा 144
समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान की जेल से रिहाई से पहले सीतापुर शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस लाउडस्पीकर के ज़रिए लोगों को सूचित कर रही है कि जेल के पास लोगों का जमावड़ा वर्जित है.
Uttar Pradesh: Ahead of the release of Samajwadi Party leader Azam Khan from jail, Section 144 has been imposed in Sitapur city. Police are using loudspeakers to inform the public that gatherings near the jail are prohibited pic.twitter.com/3spe2rXXwN
— IANS (@ians_india) September 23, 2025
Azam Khan के बड़े बेटे अदीब खान पहुंचे है सीतापुर
आज़म खान के बड़े बेटे अदीब खान उनको लेने के लिए जेल पहुचे हैं. अदीब आज़म ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, “आज आज़म खान का दिन है. उनकी सुर्खियाँ लीजिए, मेरी नहीं. वो आज के हीरो हैं. मैं खुद उनसे मिलने आया हूँ.”
Sitapur, Uttar Pradesh: Samajwadi Party leader Azam Khan is set to be released from jail. The jail administration has made all necessary preparations for his release
Azam Khan’s elder son, Aadeeb Azam, says, “Today is Azam Khan’s day. Take his spotlight, not mine. He is today’s… pic.twitter.com/zdl33gEcJ3
— IANS (@ians_india) September 23, 2025
आजम खान की रिहाई से क्या बदलेगा उत्तर प्रदेश की सियासत माहौल
आजम के जेल में जाने से रिहा होने से पहले ही उनकी सियासत को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म है. कहा जा रहा है कि आज़म खान बीएसपी में शामिल हो सकते है. इसके पीछे वजह ये है कि हाल में आज़म खान की पत्नी ने बीएसपी सुप्रीमों मायावती से मुलाकात की थी. इसके अलावा एसपी प्रमुख अखिलेश यादव से उनके रिश्तों को लेकर भी काफी अफवाहें हैं. पिछले दो साल में अखिलेश यादव एक या दो बार ही आज़म खान से मिलने जेल गए. इतना ही नहीं एसपी की ओर से उनकी रिहाई को लेकर को बड़ी कोशिश नहीं की गई. इस बीच जानकार ये भी कहते है कि आज़म खान समाजवादी पार्टी छोड़ेंगे ऐसे संभावना कम ही है.
ये भी पढ़ें-पीओके को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही बड़ी बात…कभी भी शुरु हो सकता है अपरेशन सिंदूर