Thursday, October 2, 2025

23 महीने बाद जेल से रिहा हुए Azam Khan, सीतापुर से रामपुर रवाना, रास्ते में समर्थकों ने किया स्वागत

- Advertisement -

2 साल बाद आज़म खान Azam Khan जेल से रिहा हो गए हैं. बड़ी संख्या में सीतापुर जेल के बाहर उनके समर्थक पहुंचे थे. सपा नेता रिहा होने के बाद वह सीधे अपने घर रामपुर के लिए रवाना हो गए हैं. आजम खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और अदीब आजम मौजूद हैं.

सपा छोड़ कहीं नहीं जाएंगे आजम खान- शिवपाल सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की रिहाई पर बोले शिवपाल यादव…’सपा छोड़ कहीं नहीं जाएंगे आजम खान, आजम को फर्जी केस में फंसाया गया’ ‘सपा आजम खान की मदद करती रहेगी, दूसरे दल में जाने की बात सिर्फ अफवाह’

मैं इसके लिए न्यायालय का आभार व्यक्त करता हूं.- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “… सपा नेता आजम खान जेल से रिहा हो गए हैं. मैं इसके लिए न्यायालय का आभार व्यक्त करता हूं. हम समाजवादियों को विश्वास था कि न्यायालय न्याय करेगा. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में भाजपा द्वारा कोई भी झूठा मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा और कोई अन्याय नहीं होगा; एक अधिकारी को बार-बार सेवा विस्तार दिया जा रहा था. यह समाजवादियों के लिए खुशी की बात है कि वह रिहा हो गए हैं.”

आजम खान की रिहाई से क्या बदलेगा उत्तर प्रदेश की सियासत माहौल

आजम के जेल में जाने से रिहा होने से पहले ही उनकी सियासत को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म है. कहा जा रहा है कि आज़म खान बीएसपी में शामिल हो सकते है. इसके पीछे वजह ये है कि हाल में आज़म खान की पत्नी ने बीएसपी सुप्रीमों मायावती से मुलाकात की थी. इसके अलावा एसपी प्रमुख अखिलेश यादव से उनके रिश्तों को लेकर भी काफी अफवाहें हैं. पिछले दो साल में अखिलेश यादव एक या दो बार ही आज़म खान से मिलने जेल गए. इतना ही नहीं एसपी की ओर से उनकी रिहाई को लेकर को बड़ी कोशिश नहीं की गई. इस बीच जानकार ये भी कहते है कि आज़म खान समाजवादी पार्टी छोड़ेंगे ऐसे संभावना कम ही है.

ये भी पढ़ें-Kolkata Rain: 3 की मौत, शहर जलमग्न; मेट्रो सेवाएं प्रभावित, एयरलाइंस ने जारी की यात्रा सलाह, 26 तक जारी रहेगी बारिश-IMD

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news