Thursday, January 29, 2026

Ayodhya Gang Rape Case: सपा नेता के आरोपी होने पर बोले अखिलेश- DNA TEST करा कर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए

Ayodhya Gang Rape Case: अयोध्या गैंग रेप केस में चौतरफा आलोचनाओं का सामने कर रहे समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने शनिवार को एक पोस्ट लिख मांग की है कि मामले में आरोपी समाजवादी पार्टी नेता का डीएमए टेस्ट करा इस मामले में इंसाफ की राह निकाली जाए. अखिलेश ने अपने पोस्ट में ये भी लिखा कि अगर आरोप झूठे पाए जाए तो अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो.

अखिलेश ने की डीएनए टेस्ट कराने की मांग

“कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए. जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए. यही न्याय की माँग है.”

आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर चला बुलडोजर

इससे पहले शनिवार सुबह अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपी सपा नेता मोइद खान की बेकरी पर बाबा का बुलडोजर चला था. इसके साथ ही इस मामले में पीडित युवती और उसके परिवार को धमकाने के मामले में पुलिस ने भदरसा नगर पंचायत चेयरमैन और दो सपा नेताओं के खिलाफ भी केस दर्ज किया था.

Ayodhya Gang Rape Case: सीएम ने की पीडित परिवार से मुलाकात

इस मामले को विधानसभा में उठाने के बाद शुक्रवार को लखनऊ में योगी ने बच्ची की मां से सीएम आवास पर मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद अयोध्या के कलंदर थाना प्रभारी रतन शर्मा और चौकी इंचार्ज भदरसा अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Pappu Yadav : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मांगी जेड प्लस सिक्योरिटी, कौन दे रहा है उन्हें जान से मारने की धमकी ?

Latest news

Related news