Tuesday, December 17, 2024

Ayodhya Dham Railway Station के नाम से जाना जायेगा अयोध्या रेलवे स्टेशन

अयोध्या:पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर के अयोध्या दौरे को लेकर बड़ी तैयारियां की जा रही हैं.इसी बीच अब अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल गया है. अयोध्या रेलवे स्टेशन अब अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन Ayodhya Dham Railway Station के नाम से जाना जाएगा.बुधवार को देर शाम रेलवे ने स्टेशन के नाम बदलने के आदेश जारी किए.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान अयोध्या धाम स्टेशन नाम रखने की इच्छा जताई थी. इसके बाद यह फैसला लिया गया.इस घोषणा से राम भक्तों में खुशी है. रेलवे विभाग की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है.

Ayodhya Dham Railway Station एक जनवरी को आम लोगों के लिए खोला जाएगा

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है. कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तों का सैलाब राम नगरी
अयोध्या में उमड़ेगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर यहां भव्य तैयारियां की जा रही हैं. कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी शामिल होंगे.इसी तैयारी के बीच अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है.एक जनवरी से आम श्रद्धालुओं के लिए यह खोल दिया जाएगा.पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से ही वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके अलावा, श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे.

आधुनिक सुविधाओं से लैस है रेलवे स्टेशन

इस स्टेशन को देखकर आपको भव्य मंदिर का अहसास होगा. अयोध्या रेलवे स्टेशन को त्रेता युग को प्रदर्शित करने वाले स्थल के तौर पर तैयार किया गया है.यहां से राम मंदिर करीब एक किलोमीटर दूर है. लगभग 50 हजार यात्रियों की क्षमता इस स्टेशन की है. करोड़ों रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन भवन को मंदिर के तौर पर विकसित किया गया. यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं हैं. लिफ्ट एवं स्वचालित सीढ़ियां लगाई गईं. साथ ही सुरक्षा के कई बड़े इंतजाम किए गए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news