Friday, April 25, 2025

15 लाख 76 हजार दीप जलाकर अयोध्या दीपोत्सव ने गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया

अयोध्या

15 लाख 76 हजार दीप जलाकर अयोध्या दीपोत्सव ने गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया .गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारियों ने सीएम योगी को प्रमाण पत्र.सौंपा

अयोध्या में दीपोत्सव के छठे संस्करण ने अद्भुत और विहंगम आयोजन  के साथ 15 लाख 76 हजार दीये जलाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.अस्था और व्यवस्था के अभूतपूर्व सामन्वय ने इस विशाल आयोजन को सफल बना दिया है. पिछले कई महीने की तैयारी का परिणाम रविवार को निखर कर सामने आया जब प्रधानमंत्री मोदी समेत  देश विदेश से आये अतिथियों ने इस भव्य आयोजन का आनंद लिया.

अयोध्या में होने वाले आज के आयोजन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ दिन में ही अयोध्या पहुंच गये थे.अय़ोध्या पहुंच कर उन्होंने अयोध्या दीपोत्सव के छठवें संस्करण के लिए किये गये इंतजामो का जायजा लिया. फिर शाम को पीएम मोदी और सीएम योगी ने प्रज्ज्वलित दीपों का अवलोकन किया. इसके बाद भव्य लाइटिंग के बीच प्रोजेक्शन मैपिंग और संगीतमय लेजर शो के जरिए रामायण का भी प्रदर्शन किया गया.

इससे पहले कार्यक्रम में पीएम मोदी ने एक बार फिर राम और अयोध्या को केंद्र में रखते हुए देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.उन्होंने कहा कि आज अयोध्या दीपों से दिव्य हैं, भावना से भव्य हैं. आज अयोध्यानगरी भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण के स्वर्णिम अध्याय का प्रतिबिंब है. मैं जब यहां आ रहा था तो मेरे मन में भाव, भावनाओं और भावुकता की लहर उठ रही थी. मैं सोच रहा था कि जब 14 वर्ष के वनवास के बाद प्रभु श्रीराम अयोध्या आए होंगे तो अयोध्या कैसे सजी होगी, कैसे संवरी होगी. हमने त्रेता की उस अयोध्या के दर्शन नहीं किए, लेकिन प्रभु राम के आशीर्वाद से आज अमृतकाल में अमर अयोध्या की अलौकिकता के साक्षी बन रहे हैं.

उत्सव हमारे जीवन का हिस्सा

पीएम मोदी ने कहा, हम उस सभ्यता और संस्कृति के वाहक हैं पर्व और उत्सव जिनके जीवन का हिस्सा रहे हैं. हमारे यहां जब भी समाज ने कुछ नया किया, हमने एक नया उत्सव रच दिया. सत्य की हर विजय के, असत्य के हर अंत के, मानवीय संदेश को हमने जितनी मजबूती से जीवंत रखा, इसमें भारत का कोई सानी नहीं है. प्रभु श्रीराम ने रावण के अत्याचार का अंत हजारों वर्ष पूर्व किया था, लेकिन आज उस घटना का एक-एक मानवीय संदेश आध्यात्मिक संदेश एक-एक दीपक के रूप में सतत प्रकाशित होता है.

दीपक भारत के आदर्शों का जीवंत ऊर्जापुंज

पीएम ने दीपक के महत्व को बताते हुए कहा कि दीपावली के दीपक हमारे लिए केवल एक वस्तु नहीं हैं, ये भारत के आदर्शों, मूल्यों और दर्शन के जीवंत ऊर्जापुंज हैं. जहां तक नजर जा रही है, ज्योतियों के जगमग प्रकाश का ये प्रभाव रात के ललाट पर रश्मियों का ये विस्तार भारत के मूलमंत्र सत्यमेव जयते की उद्घोषणा है. ये उद्घोषणा है हमारे उपनिषद वाक्यों की, सत्यमेव जयते, नानृतम् सत्येन पन्था विततो देवयानः अर्थात जीत सत्य की ही होती है. ये उद्घोषणा है हमारे ऋषि वाक्यों की…रामो राजमणि सदा विजयते, अर्थात विजय हमेशा राम रूपी सदाचार की होती है, रावण रूपी दुराचार की नहीं. तभी तो हमारे ऋषियों ने भौतिक दीपक में भी चेतन ऊर्जा के दर्शन करते हुए कहा था…दीपो ज्योति परब्रह्म, दीपो ज्योति जनार्दनः अर्थात दीप ज्योति ब्रह्म का स्वरूप है. मुझे पूर्व विश्वास है ये आध्यात्मिक प्रकाश भारत के पुनरोत्थान का पथ प्रदर्शन करेगा.

ये दया और करुणा का प्रकाश है

पीएम ने आगे कहा, आज इस पावन अवसर पर जगमगाते हुए इन लाखों दीयों की रोशनी में देशवासियों को एक और बात याद दिलाना चाहता हूं.रामचरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास ने कहा है कि भगवान राम पूरे विश्व को प्रकाश देने वाले हैं. वो पूरे विश्व के लिए एक ज्योतिपुंज की तरह हैं. ये प्रकाश दया और करुणा का प्रकाश है. ये प्रकाश है मानवता और मर्यादा का. ये प्रकाश है समभाव और ममभाव का. ये प्रकाश है सबके साथ का. ये प्रकाश है सबको साथ लेकर चलने का.

पीएम मोदी ने बचपन मे लिखी कविता सुनाई

मुझे याद है बरसों पहले लड़कपन में गुजराती में दीपक पर एक कविता लिखी थी जिसका शीर्षक था दीया….उसकी कुछ लाइनें याद आ रही हैं… मैंने लिखा था,

दीया आशा भी देता है और दीया ऊष्मा भी देता है.

दीया आग भी देता है और दीया आराम भी देता है

उगते सूरज को तो हर कोई पूजता है, लेकिन

दीया अंधेरी शाम में भी साथ देता है.

दीया स्वंय जलता है और अंधेरे को भी जलाता है.

दीया मनुष्य के मन में समर्पण का भाव लाता है..

हम स्वयं जलते हैं, स्वयं तपते हैं, स्वयं खपते हैं लेकिन जब सिद्धि का प्रकाश पैदा होता है तो हम उसे निष्काम भाव से पूरे संसार के लिए बिखेर देते हैं. जब हम स्वार्थ से ऊपर उठकर परमार्थ की यात्रा करते हैं तब हम सर्वसमावेश का संकल्प अपने आप समाहित हो जाता है. जब हमारे संकल्पों की सिद्धि होती है तो हम कहते हैं कि ये सिद्धि मेरे लिए नहीं है ये मानव कल्याण के लिए है. दीप से दीपावली तक यही भारत का दर्शन है, यही चिंतन है, यही भारत की चिरंतन संस्कृति है.

मुश्किलों में भी दीप जलाना नहीं छोड़ा

पीएम ने आगे कहा, मध्यकाल और आधुनिक काल तक भारत ने कितने अंधकार भरे युगों का सामना किया. जिन झंझावतों में बड़ी सभ्यताओं के सूर्य अस्त हो गए, उनमें हमारे दीपक जलते रहे, प्रकाश देते रहे. फिर उन तूफानों को शांत कर उदीप्त हो उठे, क्योंकि हमने दीप जलाना नहीं छोड़ा, हमने विश्वास बढ़ाना नहीं छोड़ा. बहुत समय नहीं हुआ, जब कोरोना के हमलों के बीच इसी भाव से हर एक भारतवासी एक-एक दीपक लेकर खड़ा हो गया था और आज कोरोना के खिलाफ युद्ध में भारत कितनी ताकत से लड़ रहा है ये दुनिया देख रही है. ये प्रमाण है कि अंधकार के हर युग में भारत ने प्रगति के प्रशस्ति पत्र पर अपने पराक्रम का प्रकाश अतीत में भी बिखेरा है, भविष्य में भी बिखेरेगा. जब प्रकाश हमारे कर्मों का साक्षी बनता है तो अंधकार का अंत अपने आप सुनिश्चित हो जाता है. जब दीपक हमारे कर्मों का साक्षी बनता है तो नई सुबह, नई शुरुआत का आत्मविश्वास सुदृढ़ हो जाता है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news