Friday, February 7, 2025

Ayodhya : श्रीराम के गृहप्रवेश के लिए दुल्हन की तरह तैयार हुई अयोध्या, 500 वर्षो का इंतजार हुआ खत्म

अयोध्या : श्री राम की जन्मभूमि  अयोध्या Ayodhya एक बार फिर से अपने आराध्य रामलला के स्वागत के लिए सज-धज कर तैयार हो गई है. ना केवल मंदिर परिसर बल्कि पूरे शहर को हजारों क्विंटल फूलों और वंदनवार से सजाया गया है. रामपथ से लेकर भक्तिपथ तक को देश- विदेश से लाये गये विशिष्ट तरह के फूलों से सुसज्जित किया गया है. मंदिर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग रामपथ पर जगह जगह पर छोटे छोटे मंच सजाये गये हैं ,जिनपर लोक कलाकर अपने नृत्य औऱ संगीत से इस शुभ अवसर पर वाले मेहमानो का स्वागत करेंगे. पूरी अयोध्या इस समय राममय है. शहर में सिर्फ और सिर्फ रामधुन का ही स्वर सुनाई दे रहा है.

Ayodhya में  सुबह सुबह पीएम मोदी और योगी का होगा आगमन

सुबह सुबह प्रधानमंत्री मोदी और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ  मंदर परुसर पहुंच जायेंगे.इस बीच 6 हजार से ज्यादा आमंत्रित मेहमान और साधु संत अयोध्या पधार चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10.25 पर अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां से  आधे घंटे में  10 बजकर 55 मिनट पर श्री राम जन्मभूमि पहुंचेंगे. दोपहर 12 बजकर पांच मिनट से गर्भगृह में  पीएम पहुचेंगे , जहां पहले से ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जारी है. दोपहर 12. बजकर पांच मिनट से दोपहर 12. बजकर 55 मिनट तक पीएम गर्भगृह में रहेंगे. फिर पूजा स्थल से बाहर आकर दोपहर एक बजे प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

Ayodhya ShriRam Mandir
Ayodhya ShriRam Mandir

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त

सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर 21 जोड़े यजमानों के साथ प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी मे श्री राम लला के नये विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. पूजा करीब एक घंटे तक चलेगी. प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त दोपहर 12. 20 मिनट से शुरु होगी और दोपरह करीब एक बजे खत्म होगी.

 क्या होगी पूजा का विधि?

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के मुताबुक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बनारस से आये पंडियों की एक टीम करेगी. कर्मकांडों के बाद प्रभु श्री राम के आंखों पर बंधी पट्टी खोली जायेगी, फिर उनके आंखों मे काजल लगाा जायेगा. प्रभु की आंखे खुलने के बाद सोने की सीक से मुख्य यजमान प्रभु श्री राम को काजल लगायेंगे औऱ प्रभु श्रीराम को शीशा दीखायेंगे. फिर उन्हें  विशिष्ट व्यजनों का भोग लगाया जायेगा.इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा होगा और वहां मौजूद लोगो के दर्शन के लिए प्रभु के पट खोल दिये जायेंगे.

 

दुल्हन की तरह सजी अयोध्या

इस समारोह के लिए पूरे शहर को हजारो क्लिंटल गेंदे और तरह तरह के फूलों से सजाया गया है. शहर में जगह जगह पर गोस्वामी तुलसी दास रचित  रामचरित मानस का पाठ हो रहा है.पूरा अयोध्या में विहंगम दृश्य है. पूरा अयोध्या में कई जगहों पर धर्माचार्य रामकथा  कर रहे हैं. अयोदध्या का माहौल इस समय ठीर ऐसा ही है जैसे जनवरी के महीने में दीवावली आ गई हो आज अयोध्या उसी तरह से सज धज कर तैयार है जैसे कभी त्रेता युग में श्री राम के लंका जीत कर वापस आने के बाद हुई होगी.

ये भी पढ़ें :-

Madhubani : इस पुष्पवाटिका में पहली बार मिले थे माता सीता और श्रीराम, पूर्वसंध्या…

धर्मनगरी संतो और धर्माचार्यों के समवेत स्वर से गूंजी  

पूरी अयोध्या में धर्माचार्या जगह जगह पर रामकथा का वाचन कर रहे हैंस वहीं शहर में बने अलग अलग अलग मंचो पर देश विदेश से आये राम कथा कलाकार अपने अपने तरह से रामायण और राम कथ ाका मंचन कर रहे हैं.

पूरा शहर रंग बिरंगी रौशनी से नहाया हुआ है. रास्तों पर श्री राम के जीवन से जुड़े पोस्टर्स औऱ पेंटिंग्स बनाये गये हैं.सरयू किनारे रेत पर श्री राम की आकृति उकेरी गई है जिसके साथ खुद सीएम योगी आदित्यानाथ ने अपनी सेल्फी अपलोड की है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news