Saturday, July 5, 2025

Avalanche hits Chamoli: चमोली बद्रीनाथ हाइवे पर सड़क निर्माण में लगे 57 से अधिक मजदूरों के बर्फ में फंसे होने की आशंका

- Advertisement -

Avalanche hits Chamoli: शुक्रवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमस्खलन हुआ, जिसमें कम से कम 57 लोग बर्फ के नीचे दब गए. हिमस्खलन के कारण प्रभावित क्षेत्र की सड़क भी बंद हो गई है, जिससे बचाव और राहत कार्य में बाधा आ रही है.

यह घटना माणा गांव के पास हुई. फंसे हुए लोग निर्माण मजदूर हैं. बचाव अभियान में आईटीबीपी और सेना लगी हुई है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.

चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने पुष्टि की है कि 57 लोग बर्फ में फंसे हुए हैं.

पुलिस प्रवक्ता नीलेश भरणे ने बताया कि हिमस्खलन सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कैंप के पास हुआ.

उन्होंने एएनआई को बताया, “माणा के सीमावर्ती इलाके में सीमा सड़क संगठन के कैंप के पास भीषण हिमस्खलन हुआ है, जिसमें सड़क निर्माण में लगे 57 मजदूर फंस गए हैं. इनमें से 10 मजदूरों को बचा लिया गया है और गंभीर हालत में माणा के पास सेना के कैंप में भेज दिया गया है.”

घायलों की स्थिति स्पष्ट नहीं है- सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन

उन्होंने एचटी को बताया, “हमें सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कि माना इलाके में हिमस्खलन हुआ है. एक ठेकेदार द्वारा नियोजित कुछ श्रमिक सड़क निर्माण में लगे हुए थे. इस समय हमारे पास मृतकों की सही संख्या नहीं है. दस लोगों को बचाया गया है, जिनमें से कुछ को चोटें आई हैं, लेकिन उनकी चोटों की गंभीरता स्पष्ट नहीं है. उनका अभी इलाज चल रहा है.” उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र फिलहाल पहुंच से बाहर है.

उन्होंने कहा, “प्रभावित क्षेत्र तक पहुंचना संभव नहीं है, यहां मोबाइल या रेडियो कनेक्टिविटी नहीं है. हनुमानचट्टी से पहले सड़क अवरुद्ध है और हम इसे साफ करने के लिए काम कर रहे हैं. हमारी टीमें घटनास्थल पर पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं.”

ये भी पढ़ें- बिहार में कौन बनेगा अगला सीएम, बीजेपी ने दिया जवाब-चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर होगा लेकिन मुख्यमंत्री……

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news